10 JUNE 2025
Credit: Instagram
साउथ एक्टर रवि मोहन की शादी टूटने के बाद उनका नाम सिंगर कनिशा फ्रांसिस संग जुड़ रहा है. कनिशा सिंगर और थेरेपिस्ट हैं.
ए्क्टर की एक्स वाइफ आरती ने भी उनके अफेयर में होने का इशारा किया था. हालांकि दोनों ने इस रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया है.
हाल ही में एक अफवाह तेजी से वायरल हुई कि कनिशा मां बनने वाली हैं. इस दावे का सच खुद कनिशा ने बताया है.
Behindwoods TV संग बातचीत में कनिशा ने कहा- कई लोग कह रहे हैं कि मैं प्रेग्नेंट हूं. मेरे सिक्स पैक एब्स हैं. मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं.
कनिशा का मानना है इस तरह की झूठी बातें उन्हें परेशान नहीं करती हैं. वो कहती हैं- लोग जो भी कहते हैं, वो उनपर लौटकर आता है.
कर्म आपको छोड़ता नहीं है. एक दिन हर किसी को पता चल जाएगा कि सच क्या था और झूठ क्या था. तब तक बिरयानी खाओ और आराम करो.
कनिशा और रवि को अफेयर की खबरों के बीच अक्सर उन्हें साथ देखा जा रहा है. कभी शादी में तो कभी मंदिर में वे स्पॉट हुए.
रवि मोहन और आरती की शादी 15 साल बाद टूटी है. पति से अलग होकर वो अकेले ही दो बेटों की परवरिश कर रही हैं.
इस बीच दोनों ने एक दूसरे पर पब्लिकली आरोप भी लगाए हैं. आरती का दावा है कि रवि अब्सेंट फादर हैं. लेकिन रवि ने इससे इनकार किया था.