14 JAN 2026
Photo: Instagram @ravikishann
पावर स्टार पवन सिंह ने गोरखपुर महोत्सव में गर्दा उड़ाया. उनके साथ स्टेज पर रवि किशन भी दिखे.
Photo: Instagram @ravikishann
दोनों ने मिलकर समां बांधा. पवन और रवि किशन की जुगलबंदी देखने लायक थी. रवि ने पावर स्टार की तारीफों के पुल बांधे.
Photo: Instagram @singhpawan999
भोजपुरी स्टार्स ने मिलकर डांस किया. उनकी परफॉर्मेंस को देख वहां मौजूद जनता क्रेजी हो गई. सभी हूटिंग करते दिखे.
Photo: Social Media
एक वीडियो सामने आया है जिसमें रवि किशन ने स्टेज से पावर स्टार के बॉडीगार्ड को हटाया. उसे जाने को कहा.
Photo: Social Media
रवि ने सिक्योरिटो को हटाकर कहा कि जब वो खड़े हैं तो इसकी जरूरत नहीं है. क्योंकि वो 100 बॉडीगार्ड के बराबर हैं.
Photo: Social Media
रवि किशन ने कहा- मैं यहां पर सब कुछ का ध्यान दूंगा. मैं खड़ा हूं तो बस, 100 बॉडीगार्ड के बराबर हूं. हर हर महादेव.
Photo: Instagram @ravikishann
स्टेज पर अपने बड़े भाई रवि किशन का ये अंदाज देख पवन सिंह की हंसी छूट जाती है. दोनों की जुगलबंदी ने फैंस को इंप्रेस किया.
Photo: Social Media