'कौन माईकालाल है ज‍िसने नहीं उठाया अम‍िताभ का फोन?' अब हॉट सीट पर म‍िली जगह

16 Nov 2025

Photo: Instagram @amitabhbachchan

अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में शुक्रवार का एपिसोड बेहद खास रहा. इस बार शो में इंडिया के सबसे पॉपुलर स्टैंडअप कॉमेडियन आए.

'केबीसी' का स्पेशल एपिसोड

Photo: Screengrab

रवि गुप्ता, अनुभव सिंह बस्सी, हर्ष गुजराल और अभिषेक उपमन्यू जैसे कॉमेडियन्स ने शो में चार चांद लगाए. उनकी कॉमिक टाइमिंग देख अमिताभ बच्चन अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

Photo: Instagram @shudhdesicomic

इसी एपिसोड के दौरान रवि गुप्ता ने अमिताभ बच्चन संग एक खास किस्सा भी साझा किया. उन्होंने बताया कि वो पहले भी 'केबीसी' में आ चुके हैं, मगर पिछली बार वो सिर्फ आधे ही शो में आए थे.

Photo: Instagram @shudhdesicomic

दरअसल पिछले सीजन केबीसी पर समय रैना और तन्मय भट्ट आए थे. उन्होंने खेल के दौरान वीडियो कॉल अ फ्रेंड वाली लाइफलाइन इस्तेमाल की थी. समय ने रवि गुप्ता को कॉल लगाने की रिक्वेस्ट की थी.

Video: Instagram @sonytvofficial

लेकिन रवि ने उस वक्त अपना फोन नहीं उठाया. जब अमिताभ को मालूम पड़ा कि वो फोन समय ने रवि को लगाया, जो हॉट सीट पर बैठे थे, वो हैरान रह गए. बिग बी ने कॉमेडियन को फोन नहीं उठाने पर सवाल किया.

Photo: Screengrab

रवि ने बताया कि वो उस वक्त अगर फोन उठा लेते, तो अमिताभ उन्हें हॉट सीट पर कैसे बुलाते. वो बिग बी को दिखाना चाहते थे कि वो कौन माईकालाल है जिन्होंने उनका फोन नहीं उठाया.

Photo: Instagram @shudhdesicomic

ये बात सुनकर बिग बी काफी जोर-जोर से हंसते दिखाई दिए. ऑडियंस ने इस एपिसोड को भी काफी पसंद किया. उन्हें अमिताभ और बाकी सभी स्टैंडअप कॉमेडियन्स की मस्ती बेहद पसंद आई.

Photo: Instagram @amitabhbachchan