'लक्ष्मी' बनकर आई पत्नी, बदली एक्टर की किस्मत, बन गया करोड़ों का मालिक 

25 OCT 2025

PHOTO: Instagram @sargunmehta

सरगुन मेहता और रवि दुबे टीवी के पावर कपल हैं. रवि और सरगुन उन कपल्स में से हैं, जो एक-दूसरे की तारीफ करते नहीं थकते.

सरगुन ने बदली रवि की किस्मत 

PHOTO: Instagram @sargunmehta

दोनों सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और अब इन्होंने अपना खुद प्रोडक्शन हाउस भी खोल लिया है.

PHOTO: Instagram @sargunmehta

रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में रवि-सरगुन ने अपनी लव स्टोरी और लाइफ को लेकर बहुत सारी चीजों पर बात की.

PHOTO: Instagram @sargunmehta

रवि ने कहा कि सरगुन को लेकर कहा कि हम 2010 में मिले थे. तब से मेरी जिंदगी बदल गई है.

PHOTO: Instagram @sargunmehta

मैं इसे पहली बार मिला था, तब से मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बहुत कुछ चेंज हो गया है. ये अपने साथ पॉजिटिविटी और अच्छी किस्मत लाई है.

PHOTO: Instagram @sargunmehta

सिर्फ मैं ही नहीं, ये जहां भी कदम रखती है. वो जगह फलने-फूलने लगती है. रवि ने करियर की शुरुआत टीवी शो से की थी. 

PHOTO: Instagram @sargunmehta

लेकिन आज देखिए सरगुन के साथ मिलकर उन्होंने अपना करोड़ों का घर बना लिया है. वो प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं. अपने शोज और म्यूजिक वीडियोज में नए चेहरों को मौका दे रहे हैं. 

PHOTO: Instagram @sargunmehta