रवि-सरगुन का 'सौभाग्य' देख खुशी से झूमीं निया, की गणपति पूजा, दिखाई नए घर की झलक

28 AUG 2025

Photo: Instagram @niasharma90

TV के पावर कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता का नया घर इन दिनों खूब चर्चा में है. उन्होंने इसे 'सौभाग्य' नाम दिया है. 

रवि-सरगुन का नया घर

Photo: Instagram @niasharma90

हालांकि खबर ने अभी तक ये खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने इस घर को खरीदा है या किराए पर लिया है. लेकिन वो यहां शिफ्ट जरूर हो चुके हैं. 

Photo: Instagram @niasharma90

कपल ने नए घर में शिफ्ट होने के बाद परिवार के साथ गणपति की स्थापना की और अपने सेलेब्स दोस्तों को भी बुलाया. यहां एक्ट्रेस निया शर्मा भी पहुंचीं.

Photo: Instagram @ravidubey2312

निया ने रवि-सरगुन के नए घर की झलक दिखाई. उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका ये घर बेहद खूबसूरत है. 

Photo: Instagram @niasharma90

निया ने इच्छा जाहिर की कि यहां से नजारा इतना सुंदर है कि उनका मन करता है वहीं बस जाने का. रवि-सरगुन ने एक्ट्रेस का तह दिल से स्वागत भी किया. 

Photo: Instagram @niasharma90

निया ने रवि-सरगुन के घर हुई गणपति पूजा की वीडियो भी शेयर की जहां वो सभी के साथ नाचती-गाती दिखाई दी. फैंस भी उनकी खुशी खुश हो रहे हैं.

Photo: Instagram @niasharma90

निया ने रवि-सरगुन के घर की बालकनी से अपनी कई तस्वीरें ली और शेयर की हैं. जहां से सही मायने नजारा बेहद खूबसूरत नजर आया.

Photo: Instagram @niasharma90

रवि-सरगुन न सिर्फ एक्टिंग की दुनिया का जाना माना नाम हैं बल्कि उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है. वो सीरियल्स के साथ पंजाबी फिल्में भी प्रोड्यूस कर चुके हैं.

Photo: Instagram @ravidubey2312

रवि-सरगुन ने हाल ही में अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म ड्रीमियाता ड्रामा भी लॉन्च किया था, इसके शोज काफी सक्सेसफुल हैं. दोनों की नेटवर्थ 150 करोड़ के करीब आंकी जाती है.

Photo: Instagram @ravidubey2312