12 साल पहले शो की TRP के लिए किया था प्रपोज? पति पर एक्ट्रेस को हुआ शक, बोली- मैं हैरान...

27 OCT 2025

Photo: Instagram @sargunmehta

रवि दुबे और सरगुन मेहता टीवी टाउन के मोस्ट एडोरेबल और लवेबल कपल हैं. दोनों ने साल 2013 में शादी रचाई थी. 

रवि-सरगुन की लव स्टोरी

Photo: Instagram @sargunmehta

शादी के 12 साल बाद भी रवि और सरगुन का रिश्ता अटूट है. दोनों को पावर कपल कहा जाता है. बता दें कि रवि ने सरगुन को शादी के लिए डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' के सेट पर प्रपोज किया था. 

Photo: Instagram @sargunmehta

अब रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में सरगुन ने बताया कि जब रवि ने पहली बार उन्हें शो में प्रपोज किया था तो उन्हें लगा था कि वो टीवी के लिए कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @sargunmehta

सरगुन बोलीं- मुझे बिल्कल आइडिया नहीं था कि ये सब हो जाएगा. जब मुझे रवि ने प्रपोज किया था तो मुझे सच में लगा था कि वो टीवी के लिए कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @sargunmehta

'मुझे कुछ समझ नहीं आया था. मैं बहुत खुश थी कि मेरे पेरेंट्स स्टेज पर आए थे. मैं ये भी सोच रही थी कि क्या हो रहा है? ये लोग यहां क्यों आए हैं?'

Photo: Instagram @sargunmehta

'मुझे याद है कि उस वक्त करण वाही शो के होस्ट थे. वो लगातार मेरी तरफ देखकर इशारों में कह रहे थे कि प्लीज इनकार मत करना.' 

Video: Instagram @sargunmehta

सरगुन आगे बोलीं- रवि ने कभी भी मुझे गर्लफ्रेंड बनने के लिए प्रपोज नहीं किया था. हमारे बीच कभी कोई ऑफिशियल प्रपोजल नहीं हुआ था. तो मुझे ज्यादा आइडिया भी नहीं था. 

Photo: Instagram @sargunmehta

'मुझे लगता था कि शायद एक कैजुअल कॉफी वाली बातचीत शादी में बदल जाएगी. मैंने नहीं सोचा था कि कोई प्रपोजल भी होगा.' 

Photo: Instagram @sargunmehta

बता दें कि नच बलिए में हुए प्रपोजल के बाद रवि और सरगुन ने साल 2013 में शादी करके घर बसा लिया था. हालांकि, दोनों का अभी तक कोई बेबी नहीं है. वो दोनों एक दूजे संग काफी खुश हैं. 

Video: Instagram @sargunmehta