12 Sep 2025
PHOTO: Screengrab
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार्स हैं. दोनों का रोमांस अब जगजाहिर हो चुका है.
PHOTO: Screengrab
फैन्स को अपने चहेते कपल की शादी का भी इंतजार है. लेकिन इस बीच रश्मिका और विजय देवरकोंडा की सगाई की चर्चा हो रही थी.
PHOTO: Screengrab
कुछ दिन पहले एक्ट्रेस एक अवॉर्ड फंक्शन के लिए दुबई गई थीं. एयरपोर्ट पर फैन्स ने उनकी उंगली में अंगूठी नोटिस की.
PHOTO: Screengrab
इवेंट में रश्मिका से ज्यादा चर्चा उनकी रिंग की रही. फैन्स कयास लगाने लगे कि उन्होंने विजय संग गुपचुप सगाई कर ली है.
PHOTO: Screengrab
हालांकि, अब एक्ट्रेस ने सगाई की अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है. रश्मिका हाल ही में मुंबई में नजर आईं और फैन्स ने नोटिस किया कि उनके हाथ में डायमंड रिंग नहीं थी.
PHOTO: Screengrab
इससे ये साफ हुआ कि दुबई वाला उनका रिंग लुक सिर्फ एक स्टाइल स्टेटमेंट था.
PHOTO: Screengrab
रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही द गर्लफ्रेंड और थामा जैसी मूवीज में दिखाई देंगी.
PHOTO: Instagram @rashmika_mandanna