28 OCT 2025
Photo: Screengrab
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की बीते लंबे वक्त से अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में हैं.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
कुछ समय पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि रश्मिका और विजय ने गुपचुप सगाई कर ली है. रश्मिका कई दफा अपनी रिंग भी फ्लॉन्ट कर चुकी हैं.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
हालांकि, रश्मिका और विजय ने अब तक ऑफिशियली अपनी सगाई को कंफर्म नहीं किया है. मगर अब एक इवेंट में एक्ट्रेस ने सगाई की रिपोर्ट्स पर इशारों-इशारों में हिंट दिया है.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
Telugu360 की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'थामा' के प्रमोशनल इवेंट में रश्मिका से विजय संग उनकी सगाई को लेकर सवाल किया गया.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
सगाई के सवाल पर रश्मिका ने मु्स्कुराते हुए जवाब दिया- सभी को इस बारे में पता है. रश्मिका के इस रिएक्शन से लोगों को लगता है कि उन्होंने इनडायरेक्टली सगाई की रिपोर्ट्स को सच बता दिया है.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
इससे पहले फिल्म The Girlfriend के ट्रेलर लॉन्च पर अल्लू अरविंद, रश्मिका को विजय के नाम से टीज करते दिखे थे.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
उन्होंने रश्मिका को छेड़ते हुए कहा था कि फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में विजय देवरकोंडा भी आएंगे. ये सुनकर एक्ट्रेस मुस्कुराने लगी थीं.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
रश्मिका और विजय की बात करें तो वो दोनों टॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट लबेवल ऑनस्क्रीन कपल हैं. दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है. कई फिल्मों में दोनों साथ दिख चुके हैं.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna