रोम में विजय देवराकोंडा संग रश्मिका का रोमांस, अपने हाथों से खिलाया केक, Video

30 Dec 2025

Photo: Insatgram/@rashmika_mandanna

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा अपनी शादी और रोमांस को लेकर चर्चा में हैं. फरवीर 2026 में दोनों की शादी होनी है. उससे पहले वो वेकेशन पर निकले हैं. 

रश्मिका-विजय का रोमांस

Photo: Insatgram/@vijayfans

विजय और रश्मिका, रोम में रोमांटिक वक्त बिता रहे हैं. अपने रोमांस को छुपाते-छुपाते भी दोनों ने फैंस को इसकी कुछ झलक दे ही दीं.

Photo: Insatgram/@rashmika_mandanna

वेकेशन से रश्मिका मंदाना ने कई सोलो फोटोज शेयर की हैं. इसके अलावा कुछ में वो अपने दोस्तों संग मस्ती भी करती दिख रही हैं. हालांकि फैंस की नजर एक खास वीडियो पर थमी है.

Photo: Insatgram/@rashmika_mandanna

इस वीडियो में रश्मिका के हाथ में एक स्वीट डेजर्ट है. इसे खुद खाने से पहले वो मंगेतर विजय देवरकोंडा को खिलाती हैं. ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. 

Photo: Insatgram/@rashmika_mandanna

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. यूजर्स का कहना है कि खुद से पहले विजय को खिलाने की रश्मिका की अदा एकदम 'वाइफ थिंग्स' है.

Photo: Insatgram/@rashmika_mandanna

इसके अलावा एक और वीडियो में दोनों चर्च में मोमबत्ती जलाते दिख रहे हैं. इन सभी में विजय के हाथ को देखा जा सकता है. कैमरा के पीछे एक्टर छुपे हुए हैं.

Photo: Insatgram/@rashmika_mandanna

वीडियो में विजय ही हैं, इस शक को इस तस्वीर ने क्लियर भी कर दिया. रश्मिका यहां विजय देवरकोंडा के भाई आनंद को देख रही हैं. दोनों भाइयों की शक्ल एकदम मिलती है.

Photo: Insatgram/@rashmika_mandanna

एक यूजर ने कमेंट किया, 'रश्मिका विजय देवरकोंडा'. दूसरे ने लिखा, 'विजय के भाई को किसी ने देखा?' एक और ने लिखा, 'आप दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं.' एक अन्य में लिखा, 'हाय, कितने प्यार हैं.'

Photo: Insatgram/@rashmika_mandanna

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय और रश्मिका, 26 फरवरी 2026 को उदयपुर में शादी करने वाले हैं. इस इंटीमेट वेडिंग में दोनों के परिवार और करीबी शामिल होंगे.

Photo: Screengrab