17 Dec 2025
PHOTO: Instagram @rashmika_mandanna
मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. चर्चा है कि अगले साल फरवरी में वो शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.
PHOTO: Instagram @rashmika_mandanna
शादी की खबरों के बीच वो गर्लगैंग संग श्रीलंका हॉलीडे मनाने पहुंच गई हैं. श्रीलंका में वो समंदर के खूबसूरत नजारे को एंजॉय करती नजर आईं.
PHOTO: Instagram @rashmika_mandanna
रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर खाने-पीने से लेकर घूमने, मस्ती करने तक की कई तस्वीरें शेयर की हैं.
PHOTO: Instagram @rashmika_mandanna
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपनी सहेलियों के साथ श्रीलंका की खूबसूरत वादियों में चिल करती दिख रही हैं.
PHOTO: Instagram @rashmika_mandanna
एक्ट्रेस के चेहरे पर खुशी और सुकून है. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि मुझे 2 दिन की छुट्टी मिली. इस दौरान मुझे अपनी लड़कियों के साथ घूमने का मौका मिला.
PHOTO: Instagram @rashmika_mandanna
हम श्रीलंका में एक बहुत ही खूबसूरत जगह पर गए. गर्ल्स ट्रिप, चाहे कितनी भी छोटी हो, सबसे अच्छी होती हैं.
PHOTO: Instagram @rashmika_mandanna
मेरी गर्ल्स सबसे अच्छी हैं. इसमें कुछ मिसिंग हैं, लेकिन वो बेस्ट हैं. गर्लगैंग संग रश्मिका की तस्वीरें देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो श्रीलंका बैचलरेट पार्टी के लिए गई हैं.
PHOTO: Instagram @rashmika_mandanna