6 Sep 2025
Photo: Yogen Shah
काफी समय से रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के रोमांटिक रिलेशनशिप को लेकर फैन्स के बीच चर्चाएं हो रही हैं. दोनों जब-जब साथ में दिखते हैं, बातें बनती हैं.
Photo: Yogen Shah
दोनों ही अलग-अलग इंटरव्यूज में ये कुबूल कर चुके हैं कि ये रिश्ते में तो हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी एक-दूसरे का नाम नहीं लिया है.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
डेटिंग की इन खबरों के बीच रश्मिका की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. एक्ट्रेस दुबई में एक इवेंट के लिए गई थीं. वहां उनकी उंगली में सगाई की अंगूठी दिखाई दी.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
फैन्स रश्मिका की उंगली में अंगूठी देखकर पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने और विजय ने सगाई कर ली है? अगर हां तो अब सच बता भी दें.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
मालूम हो कि काफी समय से रश्मिका और विजय की शादी को लेकर खबरें सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों अपनी जिंदगी के नए सफर को शुरू करने को लेकर काफी खुश हैं.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
रश्मिका की कोई फिल्म रिलीज होती है तो विजय का पूरा परिवार फिल्म के प्रीमियर पर आता है. इसके अलावा एक्ट्रेस भी विजय को काफी सपोर्ट करती हैं.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
कई बार दोनों को एक-दूसरे के साथ वेकेशन पर देखा जा चुका है. साथ ही काफी सारी आउटटिंग्स और लंच-डिनर डेट्स पर भी ये साथ में नजर आते रहे हैं.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna