17 Oct 2025
Photo: Screengrab
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और एक्टर विजय देवरकोंडा बीते काफी वक्त से चर्चा में हैं. दोनों के रिश्ते की खबरें लंबे समय से आ रही थीं.
Photo: IMDb
खबरों के अनुसार, रश्मिका और विजय ने हाल ही में इंटीमेट सेरेमनी में सगाई की थी. इस सगाई की तस्वीरें और वीडियो कपल ने शेयर नहीं की. हालांकि एक्ट्रेस ने अपने इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट की थी.
Photo: Instagram/@rashmika_mandanna
अब एक इंटरव्यू से रश्मिका की क्लिप वायरल हो रही है. यहां एक्ट्रेस अपनी नई फिल्म 'थामा' के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. इंटरव्यूअर के बधाई देने पर वो कन्फ्यूज हो गईं.
Photo: Instagram/@screenplay.memes
गलाट्टा प्लस संग बातचीत के दौरान रश्मिका मंदाना को बधाई दी गई. ऐसे में एक्ट्रेस शॉक हो गईं और उलझन में इंटरव्यूअर को देखने लगीं. इसके बाद उन्हें कहा गया कि ये बधाई उनकी परफ्यूम लाइन के लिए है.
Photo: Screengrab
रश्मिका ने इसके बाद शरमाते हुए शुक्रिया कहा. इसपर उनसे पूछा गया कि क्या कुछ और हुआ है, जिसके लिए उन्हें बधाई मिलनी चाहिए? एक्ट्रेस ने कहा कि बहुत कुछ हुआ है. इस सबके लिए वो इस ही बधाई को अपना रही हैं.
Photo: Instagram/@rashmika_mandanna
एक्ट्रेस के इस रिएक्शन को देख एक्टर आयुष्मान खुराना और प्रोड्यूसर दिनेश विजान भी हंस पड़े. इससे पहले राश्मिका ने एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें उन्हें सगाई की अंगूठी पहने देखा गया था.
Photo: Instagram/@rashmika_mandanna
इस वीडियो में रश्मिका अपने पेट डॉग के साथ बैठी मस्ती कर रही थीं. वो अपने फोन पर डॉग को कुछ दिखा रही थीं. इसमें यूजर्स की नजर उनकी उंगली में डायमंड रिंग पर गई थी.
Photo: Instagram/@rashmika_mandanna