4 DEC 2025
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के जल्द शादी करने की खबरें हैं. जानकारी के मुताबिक, वे फरवरी 2026 में ग्रैंड वेडिंग करेंगे.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
अक्टूबर 2025 में उनकी गुपचुप सगाई हुई. सुनने में आया है कि कपल की शादी राजस्थान में होगी. दोनों में 7 साल का ऐज गैप है.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
शादी की न्यूज पर रश्मिका से सवाल किया गया. द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया संग बातचीत में रश्मिका ने क्या कहा, जानते हैं.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
एक्ट्रेस ने ना ही शादी की खबरों को कंफर्म किया है, ना ही मना किया है. उन्होंने फैंस से धैर्य रखने को कहा है.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
वो कहती हैं- मैं शादी की बात को ना ही कंफर्म करना चाहूंगी और ना इनकार करूंगी. इतना कहूंगी कि जब इसके बारे में बात की जानी होगी, तब शादी पर बात की जाएगी.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
नवंबर में रश्मिका की फिल्म द गर्लफ्रेंड की सक्सेस पार्टी में उनके बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा को साथ में देखा गया था.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
स्टेज पर विजय के सपोर्ट के बारे में बोलते हुए रश्मिका इमोशनल हो गई थीं. उन्होंने एक्टर का उनके साथ बने रहने के लिए शुक्रिया किया.
Photo: Instagram @thedeverakonda
दोनों को यूं साथ में देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सालों तक अपना रिलेशन छिपाते आ रहा ये कपल अब जाकर साथ में दिखने लगा है.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
दोनों ने कई साउथ मूवीज में काम किया है. इनमें गीता गोविंदम और डियर कॉमरेड जैसी मूवीज शामिल हैं. उनकी ऑनस्क्रीन पेयरिंग हिट है.
Photo: Instagram @thedeverakonda