7 NOV 2025
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार कपल विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की शादी की चर्चा तेज है. दोनों लंबे वक्त से रिश्ते में हैं. उनके बीच 7 साल का अंतर है.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
हाल ही में उनकी सगाई हुई है. हालांकि कपल ने न कभी अफेयर को कंफर्म किया न ही सगाई को. लेकिन कई मौकों पर एंगेजमेंट रिंग पर सवाल होने पर रश्मिका शरमाती दिखीं.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
इंडस्ट्री में उनकी वेडिंग को लेकर जबरदस्त बज है. जानकारी के मुताबिक, वे अगले साल शादी करने वाले हैं.
Photo: Instagram @thedeverakonda
उदयपुर में उनकी ड्रीमी वेडिंग होने की चर्चा है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि 26 फरवरी 2026 को विजय और रश्मिका सात फेरे लेंगे.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
दोनों की शादी उदयपुर के आलीशान पैलेस में होगी. हालांकि अभी तक कपल ने वेडिंग को लेकर कुछ भी खुलासा नहीं किया है. लेकिन फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर है.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका-विजय ने अक्टूबर 2025 में प्राइवेट सेरेमनी में सगाई की. फंक्शन में उनके करीबी और परिवारवाले ही मौजूद थे.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
वर्कफ्रंट पर रश्मिका की हालिया रिलीज फिल्म थामा है. उनकी अगली रिलीज 'द गर्लफ्रेंड' है. इसके अलावा वो फिल्म कॉकटेल 2 और मायसा में दिखेंगी.
Photo: Instagram @rashmika_mandanna
विजय की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज मूवी किंगडम थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया था. उनकी अपकमिंग फिल्म एक पीरियड मूवी होगी.
Photo: Instagram @thedeverakonda