एक्स हसबैंड की सगाई के बाद रश्मि देसाई ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- गलती...

12 OCT 2025

Photo: Instagram/@imrashamidesai

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उनके एक्स हसबैंड नंदिश संधू ने एक्ट्रेस कविता बनर्जी संग सगाई की है.

रश्मि देसाई का क्रिप्टिक पोस्ट

Photo: Instagram/@imrashamidesai

सगाई की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं. वहीं इस बीच रश्मि देसाई ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है.

Photo: Instagram/@imrashamidesai

गौरतलब है कि रश्मि देसाई पिछले कुछ समय से छोटे पर्दे से दूर हैं. लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस के साथ वो हर अपडेट शेयर करती रहती हैं.

Photo: Instagram/@imrashamidesai

लेकिन हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर कुछ ऐसा लिखा. जिसे यूजर्स नंदिश संधू की सगाई से जोड़ कर देखने लगे. जिसपर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिले.

Photo: Instagram/@imrashamidesai

एक्ट्रेस रश्मि ने अपनी कुछ फोटो शेयर और इनके कैप्शन में लिखा, 'गलती से गलती कर के गलतियों से सिखा है. इसलिए ज्यादा ज्ञान ना बांटिए और जीवन के मजे लीजिए...'.

Photo: Instagram/@imrashamidesai

रश्मि की ये पोस्ट पढ़कर अब यूजर्स को लग रहा है कि उन्होंने नंदिश संधू पर तंज कसा है. क्योंकि हाल ही में नंदिश ने अपनी और रश्मि की शादी को लेकर रिएक्शन दिया था.

Photo: Instagram/@imrashamidesai

सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में नंदीश ने कहा था, 'रश्मि के साथ उनके रिश्ते स्ट्रेसफुल बने हुए हैं. उन्होंने कहा, 'हम दोस्त नहीं हैं क्योंकि इंटरव्यू में उनकी कुछ कमेंट्स से मुझे थोड़ा दुख हुआ था.'

Photo:Instagram/@nandishsandhu

एक्टर ने आगे कहा, 'जब हम साथ रहने लगे और हमें एहसास हुआ कि हम एक-दूसरे के लिए परफेक्ट नहीं हैं, तो कॉम्बिलिटी एक बड़ा मुद्दा बन गई. जब तलाक हुआ तो मुझे लगा जैसे हर कोई मुझे ही दोषी ठहरा रहा है. लोग मुझे ऐसे देखते थे जैसे मैं ही विलेन हूं.'

Photo:Instagram/@nandishsandhu