ठीक नहीं 39 साल की एक्ट्रेस, मुश्किल से कम किया 9 किलो वजन, बोली- खुद पर भरोसा नहीं...

4 Oct 2025

Photo: Instagram @imrashamidesai

टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म क्वीन रश्मि देसाई की जिंदगी में शायद कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हाल ही में एक पोस्ट के जरिए रश्मि ने दर्द जाहिर किया.

रश्मि का छलका दर्द

Photo: Instagram @imrashamidesai

रश्मि ने योग करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इसके साथ कैप्शन में लिखा- मैं इन तस्वीरों को पोस्ट कर रही हूं क्योंकि मेरी इनटेंशन्स सच्ची हैं. 

Photo: Instagram @imrashamidesai

मेरे लिए ये जर्नी आशान बिल्कुल नहीं थी. मैं अपनी डेस्टिनेशन पर अबतक नहीं पहुंची हूं. पर अब मेरे अंदर ये आ गया है कि मैं भी कर सकती हूं. 

Photo: Instagram @imrashamidesai

मैं खुद पर भरोसा करना भूल चुकी थी. मेरा 9 किलो वजन कम हुआ है और मुझे अभी और भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं. यही कपड़े हैं जो मैं आजकल पहन पा रही हूं. 

Photo: Instagram @imrashamidesai

मैं खुद को समझा रही हूं कि एक बारी में मुझे एक ही कदम आगे बढ़ाना है. हर किसी को कम्फर्ट पसंद होता है और खुद के लिए वो लाइफ में बेस्ट करता है. 

Photo: Instagram @imrashamidesai

इन सबके बीच हम भूल जाते हैं रिलेशनशिप और कमिटमेंट. हम खुद से काफी ज्यादा उम्मीदें लगा लेते हैं. और मैंने ये रियलाइज किया है. 

Photo: Instagram @imrashamidesai

दुनिया इंतजार कर सकती है, हमें सही चीजें करने की जरूरत है. मैंने अपनी जर्नी की शुरुआत कर दी है और ये अभी भी चल रही है. मैं जानती हूं कि ये भी पल बीत जाएंगे. 

Photo: Instagram @imrashamidesai