21 Sep 2025
Photo: Instagram @imrashamidesai
टीवी से फिल्मों में कदम रख चुकीं रश्मि देसाई फैन्स के बीच काफी पॉपुलर रहती हैं. पर इस बार उन्हें लोग ट्रोल कर रहे हैं. ट्रोल्स कह रहे हैं कि सिद्धार्थ की जगह तुझे जाना चाहिए था.
Photo: Instagram @imrashamidesai
पर रश्मि भी चुप बैठकर ये सब फालतू बातें सुनने वालों में से नहीं हैं. एक्ट्रेस ने ट्रोल की बोलती बंद करते हुए उसे मुंहतोड़ जवाब दिया.
Photo: Instagram @imrashamidesai
रश्मि ने स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें ट्रोल का कॉमेंट लिखा था. इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा- गधा है तू और रहेगा भी गधा. और पूजा-पाठ करने से भी तेरा कुछ नहीं होगा.
Photo: Instagram @imrashamidesai
क्योंकि तेरे बेसिक्स ही गलत हैं. ये जो लिखा है तूने भगवान सच करेगा. पर तेरी मां और बाबा से पूछ न कि ये दबंगई है या मां-बाप का दिया ज्ञान.
Photo: Instagram @imrashamidesai
फेक कहीं का. तेरे कर्म ही तुझे जवाब देंगे. और जितने भी तेरे जैसे हैं उनसे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि वो भी तेरे जैसे ही गधे हैं.
Photo: Instagram @imrashamidesai
और हां एक दिन सबको जाना है, तुम सब मेरी चिंता मत करो. बता दें कि केवल एक ने नहीं, बल्कि काफी सारे लोगों ने रश्मि को भला-बुरा लिखा.
Photo: Instagram @imrashamidesai
इसके अलावा रश्मि देसाई की पर्सनल लाइफ पर बात करें तो वो खुद के लिए एक ऐसा पार्टनर ढूंढ रही हैं जो हर दुख-सुख में उनका बस साथ दे.
Photo: Instagram @imrashamidesai