रश्मि देसाई बना रहीं नया 'सपनों का आशियाना'? फोटोज से मिला हिंट, बोलीं- प्यार करो...

16 Oct 2025

Photo: Instagram @imrashamidesai

इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने खुद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. वो एक अंडर कंस्ट्रक्शन रूम में खड़ी हुई हैं. 

रश्मि का फोटोशूट वायरल

Photo: Instagram @imrashamidesai

रश्मि ने पोल्का डॉट साड़ी पहनी हुई है. मेकअप किया है और व्हाइट हील्स से लुक कम्प्लीट किया हुआ है. 

Photo: Instagram @imrashamidesai

रश्मि ने जिस तरह से फोटोज क्लिक करवाईं हैं, उससे लगता है कि वो खुद के लिए नया घर बनवा रही हैं. 

Photo: Instagram @imrashamidesai

रश्मि ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- प्यार करो, प्यार दो, प्यार पाओ, प्यार में रहो, प्यार से रहो, प्यार करते रहो.

Photo: Instagram @imrashamidesai

रश्मि के चेहरे की खुशी बता रही हैं कि कुछ तो है जिसके बारे में वो बहुत जल्दी रिवील करने वाली हैं. अभी वो सिर्फ हिंट दे रही हैं.

Photo: Instagram @imrashamidesai

बता दें कि रश्मि हेल्थ वाइज थोड़ा सही नहीं चल रही हैं. कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए फैन्स को जानकारी दी थी. 

Photo: Instagram @imrashamidesai

रश्मि ने ये भी बताया था कि वो पिछले कुछ महीनों में खुद का 9 किलो वजन कम कर चुकी हैं. अभी वो टारगेट से दूर हैं, लेकिन जरूर अचीव करेंगी.

Photo: Instagram @imrashamidesai