14 Sep 2025
Photo: Instagram @imrashamidesai
'उतरन' और 'दिल से दिल तक' जैसे शोज से पॉपुलर हुईं रश्मि देसाई ने पर्सनल लाइफ में बहुत दुख देखे हैं. उनकी जिंदगी की मुश्किलें किसी से छिपी नहीं हैं.
Photo: Instagram @imrashamidesai
रश्मि ने साल 2011 में नंदिश सिंह से शादी रचाई थी. दोनों की ये लव मैरिज थी. लेकिन पांच साल बाद ही दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे.
Photo: Instagram @imrashamidesai
इसके बाद जब रश्मि, सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में आई तो वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ आई थीं. एक्टर अरहान खान को डेट कर रही थीं.
Photo: Instagram @imrashamidesai
सलमान ने शो में अरहान की पर्सनल लाइफ को लेकर काफी खुलासे किए, जिसके बाद रश्मि ने उनसे भी अपने रास्ते अलग कर लिए.
Photo: Instagram @imrashamidesai
पारस छाबड़ा के शो में रश्मि ने कहा- मेरा अरहान के साथ रिश्ता नहीं चल पाया. तो हमने अपने रास्ते अलग कर लिए. मैं इस रिलेशनशिप के टॉपिक में ही पर्सनल लाइफ में स्ट्रगल कर रही हूं.
Photo: Instagram @imrashamidesai
शायद मेरे लिए शादी नहीं है या फिर शायद मुझे अबतक मिस्टर राइट मेरा नहीं मिला है. मुझे लगता है कि इस जन्म में मुझे साथी नहीं मिलेगा.
Photo: Instagram @imrashamidesai
पर इन सबके बीच मुझे लगता है कि कोई तो एक मैच्योर बंदा हो जो मुझे अपनाए जैसी मैं हूं. मैं अपने निर्णय ले सकूं और अगर मैं गलत हूं तो मुझे समझाए.
Photo: Instagram @imrashamidesai
बाकी घर चलाना और रिश्ते निभाना, इन सबमें मैं मैच्योर हूं और मुझे आता है. लेकिन साथ निभाने वाला मुझे चाहिए जो नहीं मिल रहा है.
Photo: Instagram @imrashamidesai