शादी में चल रही थीं परेशानियां, नन्हे बेटे की खातिर 4 साल खींचा रिश्ता, एक्टर बोला- तलाक... 

15 Nov 2025

Photo: Instagram @ranvirshorey

बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी 53 साल के हैं. करीब 5 साल पहले एक्टर का कोंकणा सेन शर्मा के साथ तलाक हो गया था. 

रणवीर ने कही ये बात

Photo: Instagram @ranvirshorey

दोनों का एक बेटा है, जिसकी उम्र 13 साल है. बेटे की परवरिश दोनों मिलकर कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने बेटे पर पड़े तलाक के असर पर बात की. 

Photo: Instagram @ranvirshorey

रणवीर ने कहा- मैंने सही उम्र में और सही समय में तलाक लेने का फैसला कर लिया था. हालांकि, शादी में परेशानियां पहले भी थीं.

Photo: Instagram @ranvirshorey

लेकिन मैंने सोचा था कि जब तक बेटा 4 साल का नहीं हो जाता, तबतक अलग नहीं होऊंगा. मैंने सोचा था कि बाद में अलग होंगे तो वो चीजों को समझ पाएगा.

Photo: Instagram @ranvirshorey

उसपर इस बात का असर नहीं पड़ेगा. इस उम्र के बच्चे समझते हैं कि मां कौन है, बाप कौन है. इस उम्र में बच्चे नई लाइफ को भी अपना लेते हैं, अगर उसमें कुछ बदलाव होते हैं तो. 

Photo: Instagram @ranvirshorey

बता दें कि रणवीर, सलमान खान के शो 'बिग बॉस' में आए थे. घरवालों के साथ इनकी बॉन्डिंग को काफी पसंद किया गया था. 

Photo: Instagram @ranvirshorey

रणवीर सपोर्टिंग रोल्स के लिए जाने जाते हैं. कई बार इंटरव्यूज में रणवीर ने कहा है कि उनको कुछ अच्छे रोल्स ऑफर नहीं हो रहे हैं.

Photo: Instagram @ranvirshorey

वहीं, एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा भी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं. एक्ट्रेस किसी को डेट कर रही हैं. पर उन्होंने इस बात को अबतक कुबूल नहीं किया है. 

Photo: Instagram @ranvirshorey