18 Nov 2025
PHOTO: Yogen Shah
लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. फिल्म में उनके साथ सारा अर्जुन लीड रोल में हैं.
PHOTO: Yogen Shah
सारा, रणवीर से उम्र में 20 साल छोटी हैं. आधी उम्र की हीरोइन संग रोमांस करने पर रणवीर को काफी ट्रोल भी किया गया था.
PHOTO: Yogen Shah
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर एक्टर ने सारा संग रोमांस करने पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि सारा कमाल की एक्ट्रेस हैं. वो अद्भुत हैं.
PHOTO: Yogen Shah
'कुछ लोगों को सारा के बारे में पता है. कुछ लोगों को इस कमाल की कलाकार के बारे में जल्द पता चलेगा. हॉलीवुड में जब डकोटा फैनिंग आई थीं, तब भी लोग उनके टैलेंट को नहीं समझ पाए थे.'
PHOTO: Yogen Shah
'वैसे ही कुछ लोग सारा को नहीं समझ रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वक्त के साथ वो खुद को साबित करेंगी करोड़ों दिलों पर राज करेंगी.'
PHOTO: Yogen Shah
'सारा ने हजारों कैंडिडेट्स को पीछे छोड़कर ये रोल हासिल किया, जो खुद में बड़ी बात है. मैं खुशकिस्मत हूं जो सारा के साथ काम कर पाया.'
PHOTO: Yogen Shah
रणवीर ने कहा- ये रोल सारा की किस्मत में था. जब मैं फिल्म में इनके साथ काम कर रहा था, तो ऐसा लगा जैसे ये पहले 50 फिल्में कर चुकी हों.
PHOTO: Yogen Shah
'मैं सारा को थैंक्यू कहूंगा, क्योंकि उन्होंने मुझे स्क्रीन पर बेहतर दिखाने में मदद की.' रणवीर और सारा अर्जुन स्टारर फिल्म धुरधंर 5 दिसंबर, 2025 को थिएटर में रिलीज होगी.
PHOTO: Yogen Shah