कोहली ने जड़ा शतक, खुशी से झूमे 'धुरंधर' रणवीर, क्रिकेटर की तूफानी पारी देख बोले- संडे बन गया...

30 Nov 2025

Photo: Yogen Shah

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह एक्टिंग के मामले में सभी को हैरान करने का दमखम रखते हैं. उनकी फिल्म 'धुरंधर' रिलीज के करीब है, जिसका ऑडियंस के बीच अच्छा-खासा बज बना हुआ है.

रणवीर सिंह हुए खुश

Photo: Yogen Shah

रणवीर एक्टिंग के अलावा स्पोर्ट्स देखने और खेलने का भी शौक रखते हैं. उन्हें हमने कई बार क्रिकेटर्स और बास्केटबॉल प्लेयर्स के साथ मिलते-जुलते और खेलते भी देखा है.

Photo: Screengrab

संडे के दिन भारत बनाम साउथ अफ्रीका का पहला वनडे क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें क्रिकेट के सितारे विराट कोहली ने अपना 52वां वनडे शतक जड़ा. ये पल देश के हर क्रिकेट फैन के लिए खास था.

Photo: Instagram @indiancricketteam

रणवीर सिंह ने भी ये मैच देखा और उन्हें विराट की तूफानी पारी पसंद आई. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर भी कोहली की तारीफों के पुल बांधे और बताया कि कैसे क्रिकेटर ने उनका संडे खास बनाया.

Photo: Instagram @ranveersingh

रणवीर ने अपनी फिल्म 'धुरंधर' के टाइटल ट्रैक के साथ, इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'कभी-कभी एक किंग को आपको याद दिलाना पड़ता है कि वो किंग क्यों है. संडे सच में साकार हो गया. कसम से.' 

Photo: Instagram @ranveersingh

रणवीर सिंह के अलावा अनिल कपूर को भी विराट कोहली की शतकीय पारी पसंद आई. उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर क्रिकेटर की पारी की सराहना की.

Photo: Instagram @anilkapoor

बात करें रणवीर सिंह की, तो एक्टर पिछले दिनों एक बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी में फंसे थे. गोवा में वो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में पहुंचे, जहां एक्टर ने ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' को लेकर विवादित बात कही.

Photo: Instagram @ranveersingh

रणवीर अपनी फिल्म 'धुरंधर', जो 5 दिसंबर को रिलीज होनी है, उसके लिए इवेंट में पहुंचे थे. जहां उन्होंने कांतारा में दिखाई देवी को भूत कहा और क्लाइमैक्स सीन को एक्ट करके दिखाया, जिससे कई लोगों की भावनाएं आहत हुईं.

Photo: Screengrab