रणवीर सिंह का अतरंगी फैशन सेंस है कमाल
Photo Credit: ranveersingh Instagram
रणवीर सिंह का क्वर्की फैशन किसी भी एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक को पीछे छोड़ सकता है.
यूनीक स्टाइल के साथ नजर आने वाले रणवीर सुर्खियों में रहते हैं.
रंग-बिरंगे कपड़े हों या फिर लंबे बाल, रणवीर हर चीज में सेलेब्स को टक्कर देते नजर आते हैं.
कई बार अपने लुक को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर भी आते हैं.
ब्लू आउटफिट, लेडीज हैंडबैग, डार्क ग्लासेज, गोल्डन जूलरी, लंबे बाल, दाढ़ी-मूंछ, यलो मोजे के साथ ब्लैक शूज कैरी किए हैं.
ब्लैक प्रिंटेड टी-शर्ट के साथ लाइट पर्पल पैंट्स कैरी की है. चीताह प्रिंट कैप और शूज पहने हैं.
रेड पैंट्स, ब्लू-ब्लैक शूज, फंकी जैकेट, ग्रीन ग्लासेज और गोल्डन हैट में रणवीर डेपर लग रहे हैं.
कलरफुल प्रिंटेड जैकेट के साथ महरून वेल्वेट पैंट्स के साथ व्हाइट हेयरबैंड लगाया हुआ है.
येलो पोल्का डॉट्स के साथ प्रिंटेड बैगी पैंट्स, ब्रॉन्ज कलर के शूज और गोल्डन ग्लासेज कैरी किए हैं.
पोल्का डॉट्स प्लंज नेकलाइन शर्ट के साथ स्कार्फ कैप और मल्टीकलर बैगी पैंट्स एक्टर को अलग लुक दे रहे हैं.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां
ये भी देखें
मशहूर हसीना पर शादी का प्रेशर, रिश्तेदारों ने दिए ताने-मां का दुख दिल, बोली- मुझे शर्म...
नए साल के जश्न में डूबी एक्ट्रेस, पति संग किया Liplock, समंदर किनारे बच्चों ने किया एंजॉय
नए साल पर ईशा देओल को सताई पापा धर्मेंद्र की याद, भाई बॉबी ने ऐसे किया रिएक्ट
'धुरंधर' ने बनाए रिकॉर्ड, दीपिका ने बनाया मोदक, न्यूयॉर्क में रणवीर संग मनाया जश्न