'बस कर पगली रुलाएगी', 20 साल छोटी हीरोइन ने की रणवीर की तारीफ, इमोशनल हुए एक्टर

9 Dec 2025

Photo: Instagram/@saraarjunn

फिल्म 'धुरंधर' की हीरोइन सारा अर्जुन चर्चा में बनी हुई हैं. 20 साल बड़े रणवीर सिंह संग स्क्रीन पर उन्होंने रोमांस किया है. एक्ट्रेस का काम पसंद किया जा रहा है.

सारा ने की रणवीर की तारीफ

Photo: Instagram/@saraarjunn

सारा की परफॉरमेंस को काफी पसंद किया जा रहा है. इससे पहले वो रणवीर से उम्र में 20 साल छोटी होने को लेकर भी चर्चा में थीं. 

Photo: Instagram/@saraarjunn

अब सारा ने अपने हीरो रणवीर सिंह के नाम एक लंबी पोस्ट लिखी है. इसमें उन्होंने एक्टर की तारीफ के साथ-साथ उनका शुक्रिया भी अदा किया, जिससे रणवीर इमोशनल हो गए.

Photo: Instagram/@saraarjunn

सारा ने लिखा, 'मेरे शब्द कभी भी उस भावना को पूरा न्याय नहीं दे पाएंगे जो मैं महसूस कर रही हूं, फिर भी कोशिश करती हूं. कहते हैं एक सच्चा एक्टर लगभग अलौकिक होता है- असीम, निडर, प्रचंड... और आप ठीक वैसे ही हो.'

Photo: Instagram/@saraarjunn

'दुनिया आपकी चमक देखती है, लेकिन मुझे हर एक दिन आपकी संवेदना और उदारता देखने का सौभाग्य मिला. आपने कभी सीनियोरिटी से नहीं, हमेशा सच्चाई से लीड किया.'

Photo: Instagram/@saraarjunn

'आपमें सबसे खूबसूरत बात ये है कि आप हर किसी के लिए वो इंसान बनने को तैयार रहते हो. जो उठाए, जो थामे, जो हौसला दे, जो हिफाजत करे, जो सबसे मुश्किल दिनों में भी रोशनी लाए. यही तो फरिश्ते करते हैं.'

Photo: Instagram/@saraarjunn

सारा ने आगे लिखा, 'आपने इतनी ऊंची लकीर खींच दी है कि अब कोई पहुंच ही नहीं पाएगा. मुझे पूरा यकीन है कि आप हमेशा मेरे सबसे पसंदीदा को-एक्टर रहोगे. आपके साथ डेब्यू करना मेरे लिए सम्मान की बात है.'

Photo: Instagram/@saraarjunn

सारा की लंबी पोस्ट पर रणवीर सिंह ने इमोशनल कमेंट किया. उन्होंने लिखा, 'बस कर पगली, रुलाएगी. इस पल को एन्जॉय कर. ये दुनिया तेरी है. कोई तुझे नहीं रोक सकता. तेरी जीत, मेरी जीत है.'

Photo: Instagram/@saraarjunn