करोड़पति यूट्यूबर ने गुपचुप रचाई शादी, दिवाली पार्टी में हुआ खुलासा? Video

18 OCT 2025

PHOTO: Yogen Shah

रवि दुबे और सरगुन मेहता टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. 17 एक्टूबर को पावर कपल ने अपने नए घर सौभाग्य में दिवाली पार्टी रखी.

शादीशुदा हैं रणवीर? 

PHOTO: Yogen Shah

रवि-सरगुन की दिवाली पार्टी में इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे दिखाई दिए. व्हाइट कलर के कुर्ता-पायजामा में रणवीर इलाहाबादिया ने भी एंट्री ली.

PHOTO: Yogen Shah

फोटो सेशन के दौरान रवि, सरगुन और रणवीर धीरे-धीरे कुछ बात करते दिखे. वीडियो में रवि यूट्यूबर से कहते हुए सुनाई देते हैं, लेकिन वो कहां है...?

PHOTO: Yogen Shah

जिस पर रणवीर कहते हैं, वो कुछ देर में आ जाएगी. इसके बाद सरगुन मजाकिया अंदाज में पूछती हैं, कितनी देर में?

PHOTO: Yogen Shah

तीनों की बाचतीच सुन पैपराजी कहते हैं कि सब कैमरे में कैद हो रहा है. सरगुन कहती हैं कि सारे सीक्रेट खुल गए.

PHOTO: Yogen Shah

दिवाली पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद फैन्स कयास लगा रहे हैं कि रणवीर ने गुपचुप शादी कर ली है. या फिर ब्रेकअप के बाद उनकी गर्लफ्रेंड बन गई है. 

PHOTO: Yogen Shah

 अब सच क्या है, ये तो रणवीर जानते हैं. लेकिन हां कुछ दिन पहले उन्होंने अपने पाडकॉस्ट में कहा था कि वो शादी करना चाहते हैं. शादी के बाद उन्हें बच्चे भी चाहिए.

PHOTO: Yogen Shah

रणवीर, एक्टेस निक्की शर्मा को डेट कर रहे थे. लेकिन इंडियाज लेटेंट कंट्रोवर्सी के बाद एक्ट्रेस ने उनसे ब्रेकअप कर लिया.

Video: Instagram @bollywoodstreetsnap