22 OCT 2025
Photo: Instagram/@nikkisharmaofficial
पॉपुलर और विवादित यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. दिवाली के मौके पर यूट्यूबर ने जूही भट्ट के साथ अपने रिलेशनशिप की पुष्टि की.
Photo: Instagram/@ranveerallahbadia
हालांकि उन्होंने जूही का नाम या चेहरा सीधे तौर पर नहीं दिखाया. लेकिन AI फोटो और जूही की इंस्टाग्राम स्टोरी ने उनके रोमांस की खबरों पर मुहर लगा दी है.
Photo: Instagram/@ranveerallahbadia
अब जैसे ही रणवीर ने अपने नए रिश्ते का खुलासा किया, वैसे ही उनकी एक्स गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा ने उनकी पोल सभी के सामने खोलकर रख दी. जो सोशल मीडिया पर इस वक्त वायरल है.
Photo: Instagram/@nikkisharmaofficial
दरअसल रणवीर की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस निक्की शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक चैट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया.
Photo: Instagram/@nikkisharmaofficial
निक्की के इस चैट पर लिखा था, 'मैं सदमे में हूं, हमेशा दिखावा करना... वो कुछ महीनों के लिए अच्छा रहेगा फिर कहेगा, मुझे ट्रॉमा है. मैं कभी शादी या बच्चे नहीं कर सकता.'
Photo: Instagram/@nikkisharmaofficial
निक्की ने ये खुलासा ऐसे मौके पर किया जब रणवीर और जूही भट्ट की रिलेशनशिप की खबर सुर्खियों में है. माना जा रहा है कि निक्की, जूही को एक तरह से चेतावनी दे रही है.
Photo: Instagram/@juhi.bhatt
बता दें कि रणवीर ने दिवाली के मौके पर जो पोस्ट शेयर किया था, उसमें दिख रही रंगोली जूही ने भी पोस्ट की थी. जूही के हाथों में भी वही गुलाबी गुलाब थे, जो रणवीर की पोस्ट में थे. जिससे यह साफ हो गया कि दोनों ने साथ में दिवाली मनाई है.
Photo: Instagram/@juhi.bhatt