28 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
रानू मंडल को हुआ घमंड! लता मंगेशकर का उड़ाया मजाक, बदतमीजी पर भड़के यूजर्स
रेलवे स्टेशन पर गाकर रातों रात लाइमलाइट में आईं रानू मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं.
क्यों ट्रोल हो रहीं रानू मंडल?
लेकिन इस बार रानू मंडल की तारीफ नहीं हो रही है. सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
रानू मंडल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर का मजाक उड़ाया है.
लता दीदी के फैंस को रानू मंडल की ये बदतमीजी बर्दाश्त नहीं हुई, फिर क्या था...रानू की क्लास लगाई जा रही है.
वीडियो में रानू गाने से पहले कहती हैं. ये गाना लता फता का नहीं है. ये गाना लता जी का नहीं है. जो मैंने गाया उसका आवाज भी अच्छा है. अच्छा था, अच्छा है.
इसके बाद रानू मंडल 1977 में आई फिल्म 'हम किसी से कम नहीं' का सॉन्ग 'है अगर दुश्मन जमाना...' गाती हैं.
इस सुपरहिट गाने को मोहम्मद रफी और आशा भोसले ने गाया है. आज भी फैंस के बीच ये कव्वाली सॉन्ग हिट है.
रानू ने जो गाना गाया वो लता मंगेशकर का सॉन्ग भले ही नहीं है. पर लता का नाम सम्मान से ना लेने पर फैंस नाराज हो गए हैं.
लेजेंडरी सिंगर को लता-फता बुलाने पर लोग भड़के हैं. एक यूजर ने लिखा- लता दीदी की इज्जत करना सीखो.
किसी ने लिखा- लता फता नहीं बोलना चाहिए, लता जी इंडिया के लिए इंस्पिरेशन हैं. यूजर कहता है- लता का नाम अच्छे से लो.
ये पहली बार नहीं है जब रानू मंडल ट्रोल हो रही हैं. वे अपने बयानों और रील वीडियोज को लेकर अक्सर ट्रोल होती हैं.
ये भी देखें
पत्नी अंकिता के जन्मदिन पर दूर विक्की, खास अंदाज में लुटाया प्यार, बोले- समझ नहीं पता...
अर्चना को होने वाली बहू ने बुलाया 'आंटी', खफा हुईं कॉमेडियन, बोलीं- ये कोई तरीका है?
सलमान की एक्ट्रेस बनेगी 'TV पर नागिन', सालों बाद मिला काम? बोली- मना नहीं करूंगी...
सुनीता ने जया बच्चन को किया सपोर्ट, पैपराजी कल्चर की आलोचना पर बोलीं- ऐसा नहीं...