रानी मुखर्जी ने क्यों छुपाया बेटी का चेहरा? 10 साल की हो चुकी हैं आदिरा, बोलीं- अपनी पहचान...

2 OCT 2025

Photo: Instagram @ranimukherjeeworld

रानी मुखर्जी और फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा की बेटी आदिरा को पब्लिकली आजतक किसी ने नहीं देखा है. एक्ट्रेस ने कभी अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया.

रानी ने बताई वजह

Photo: Instagram @ranimukherjeeworld

हाल ही में, रानी ने इस बारे में खुलकर बताया कि उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को निजी ही रखने का फैसला क्यों किया और क्यों वो चाहते हैं कि आदिरा एक सामान्य बचपन जिएं.

Photo: Instagram @ranimukherjeeworld

रानी मानती हैं कि ऐसा इसलिए जरूरी है ताकि आगे जब वो अपना प्रोफेशन चुने तो कोई उस पर सवाल ना उठाए कि माता-पिता ने सपोर्ट किया होगा. 

Photo: Instagram @ranimukherjeeworld

ANI से रानी ने कहा, 'हमारी बेटी के लिए भी हमारी यही फिलॉसफी है. हम नहीं चाहते थे कि वह कभी ऐसी स्थिति में आए जहां वह ज्यादा एक्सपोज हो जाए.' 

Photo: Instagram @ranimukherjeeworld

'उसे कभी ऐसा महसूस नहीं होना चाहिए कि उसके साथ कुछ अलग हो रहा है.' मालूम हो कि आदिरा 10 साल की हो चुकी हैं.

Photo: Instagram @ranimukherjeeworld

रानी ने आगे समझाया, 'क्योंकि जब वह बड़ी होगी और जिस भी पेशे को चुनना चाहेगी, तब उसे जो भी पहचान और सफलता मिले, वह उसकी अपनी मेहनत और योग्यता से मिले.' 

Photo: Instagram @ranimukherjeeworld

'उसे यह पहचान इसलिए न मिले कि उसके माता-पिता मशहूर हैं. वह उसे खुद कमाए, यह उसके लिए सहज रूप से न आए.'

Photo: Instagram @ranimukherjeeworld

रानी ने ये भी बताया कि आदिरा ने अपने पिता की तरह ही प्राइवेसी को अहमियत देना सीखा है और उसके अंदर पहले से ही एक मजबूत सोच है, जो उसे अपनी पहचान बनाने में मदद करेगा.

Photo: Instagram @ranimukherjeeworld