क्यों सोशल मीड‍िया पर नहीं रानी मुखर्जी? बोलीं- पति को मुश्किल में नहीं डालना चाहती...  

27 Sep 2025

Photo: Instagram/@ranimukherjeeworld

फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद रानी मुखर्जी ने मुंबई में हुए इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 में शिरकत की.

सोशल मीडिया पर बोलींं रानी

Credit: Credit name

जब एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से पूछा गया कि क्या वह इंस्टाग्रामर हैं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'नहीं, मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं.'

Photo: Instagram/@ranimukherjeeworld

इसकी वजह एक्ट्रेस ने पूछी गई तो उन्होंने कहा, 'क्योंकि मेरे पति नहीं चाहते कि उन्हें देखा जाए और मैं अपने फैंस के साथ परेशानी में नहीं पड़ना चाहती. अगर वे मुझसे पूछें कि आपके पति की फोटो कहां है, और मैं यह नहीं कहना चाहती कि वह मिस्टर इंडिया हैं.'

Photo: Instagram/@ranimukherjeeworld

जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि आप उन लोगों में से नहीं हैं जो पैपराजी को फोन करके कहेंगे- आदि और मैं इस रेस्टोरेंट में डिनर के लिए जा रहे हैं.

Photo: Instagram/@ranimukherjeeworld

इस पर रानी मुखर्जी ने कहा, 'हे भगवान, बिल्कुल नहीं, बिल्कुल नहीं. लेकिन वह वाकई बहुत पर्सनल हैं. मेरा मतलब है कि मैं भी पर्सनल हूं..

Photo: Instagram/@ranimukherjeeworld

जब उनसे पूछा गया कि क्या एक एक्टर पर्सनल रह सकता है? क्या एक अभिनेता सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम से दूर रह सकता है, रील्स नहीं बना सकता?

Photo: Instagram/@ranimukherjeeworld

रानी मुखर्जी ने कहा, 'हां, बिल्कुल. मुझे लगता है कि मैं ऐसा बहुत कर रही हूं और यह भी कि मैंने अपनी बेटी आदिरा को वहां नहीं दिखाया है. क्योंकि मुझे लगता है कि ऐसा होना भी चाहिए.

Photo: Instagram/@ranimukherjeeworld

जब एक्ट्रेस ने पूछा गया कि वो नहीं चाहती कि मीडिया उसकी फोटो खींचे? इस पर रानी मुखर्जी ने कहा, 'जब तक वो शायद 14 या 16 साल की हो जाए.'

Photo: Instagram/@ranimukherjeeworld

'जब वो अपनी मर्जी से कुछ करने का फैसला ले लें. लेकिन जब तक मैं उसकी रक्षा कर सकती हूं, मैं ऐसा करना चाहूंगी.'

Photo: Instagram/@ranimukherjeeworld