साड़ी पहनकर नेशनल अवॉर्ड लेने आई थीं रानी, गले में किसके नाम की पहनी चेन?

24 Sept 2025

Photo: Instagram/@gaurikhan

23 सितंबर को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपना पहला नेशनल अवॉर्ड रिसीव करने पहुंची थीं. इस सेरेमनी में उन्हें शाहरुख खान संग देखा गया.

रानी ने पहना खास नेकलेस

Photo: Instagram/@gaurikhan

रानी मुखर्जी के लिए ये पल खास था, जिसे उन्होंने और भी खास अपने आउटफिट और एक्सेसरी से बनाया. रानी खूबसूरत साड़ी और ज्वेलरी पहने पहुंची थीं.

Photo: Instagram/@srkking555

इस सबमें सबसे खास था रानी मुखर्जी का क्यूट-सा नेकलेस. गोल्ड चेन में बना रानी में बेटी आदिरा के नाम का नेकलेस पहना हुआ था.

Photo: Instagram/@srkking555

ये नेकलेस एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रहा था. अब रानी मुखर्जी के नेकलेस की तस्वीरें वायरल हो गई हैं. फैंस उन्हें और उनकी बेटी को प्यार दे रहे हैं.

Photo: Instagram/@srkking555

रानी मुखर्जी ने डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से अप्रैल 2014 में शादी की थी. इंटीमेट सेरेमनी में हुई इस शादी में दोनों के परिवार और करीबी दोस्त पहुंचे थे. इस शादी से कपल की एक बेटी है. 

Photo: Instagram/@srkking555

आदिरा का जन्म 2015 में हुआ था. वो 10 साल की हो गई है. रानी मुखर्जी ने शुरुआत से ही बेटी आदिरा को लाइमलाइट से दूर रखा हुआ है. उनके पति आदित्य भी कैमरा की नजरों से दूर रहते हैं.

Photo: Instagram/@srkking555

रानी को अपनी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला. सेरेमनी में शाहरुख खान संग उनके क्यूट पल वायरल हो गए.

Photo: Instagram/@srkking555