नेशनल अवॉर्ड इवेंट पर आने के ल‍िए रो रही थी रानी की बेटी, एक्ट्रेस ने यूं कराया चुप

27 Sept 2025

Photo: Instagram/@ranimukherjeeworld

नेशनल अवॉर्ड्स सेरेमनी में रानी मुखर्जी ने अपनी बेटी आदिरा के नाम का नेकलेस पहना था. इस गोल्ड से बनी चेन में ADIRA लिखा हुआ था. इस नेकलेस की फोटो और वीडियो खूब वायरल हुई थीं.

बेटी को क्यों नहीं ला पाईं रानी?

Photo: Instagram/@ranimukherjeeworld

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 में इसके बारे में एक्ट्रेस ने इसके बारे में बात की. रानी मुखर्जी ने कहा की आदिरा ही उनकी लकी चार्म थीं. उन्होंने बताया कि आदिरा भी नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में आना चाहती थीं.

Photo: Instagram/@namratasoni

उन्होंने बताया, 'वो फूट-फूटकर रो रही थी, क्योंकि उसे नेशल अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा बनना था. और हमें कहा गया था कि 14 साल से छोटे बच्चों का जाना वर्जित है. मुझे उसे कहना पड़ा कि तुम मेरे साथ नहीं आ सकती.'

Photo: Instagram/@ranimukherjeeworld

'उसने कहा था कि मम्मा ये तो नाइंसाफी है. मैं आपके लिए सबसे ज्यादा खुश हूं. मम्मा जब आप जीते तो मैंने आपके लिए पेंटिंग भी बनाई थी. ये नाइंसाफी है कि मैं आपके स्पेशल दिन पर आपके साथ नहीं हो सकती.'

Photo: Instagram/@ranimukherjeeworld

रानी मुखर्जी ने अंत में कहा, 'मैंने कहा था कि चिंता मत करो. मैं तुम्हें उस स्पेशल दिन पर अपने रखूंगी. वो (नेकलेस पहनना) मेरा तरीका था उसे (आदिरा) मेरे साथ लाने का.'

Photo: Instagram/@ranimukherjeeworld

रानी मुखर्जी को अपनी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने पिक्चर के अपने किरदार को अपनी मां पर आधारित किया था.

Photo: Instagram/@ranimukherjeeworld

रानी ने कहा कि बचपन में अपनी मां को उन्होंने ऐसा ही देखा था. एक्ट्रेस ने बताया कि देविका का किरदार निभाते हुए उनके मन में उनकी मां ही थीं और उन्होंने अपनी मां की तरह ही इस किरदार को निभाया.

Photo: Instagram/@ranimukherjeeworld