भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का स्टाइलिश अवतार
एक्ट्रेस रानी चटर्जी 17 सालों से भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं.
रानी की एक्टिंग के अलावा उनका स्टाइलिश अवतार भी चर्चा में रहता है.
वेस्टर्न हो या एथनिक रानी हर ड्रेस को शानदार तरीके से कैरी करती हैं.
रानी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. उनके फोटोशूट वायरल होते रहते हैं.
गोवा ट्रिप पर भी रानी का अंदाज फैंस को खूब पसंद आया था. ऑफ शॉल्डर ड्रेस में रानी खूबसूरत दिखीं.
इस ब्लैक ड्रेस में रानी की स्टनिंग लगीं. ओपन हेयर और न्यूड मेकअप उन पर जंच रहा था.
रानी ने 2004 में उन्होंने मनोज तिवारी की फिल्म ससुरा बड़ा पईसावाला से डेब्यू किया था.
इस फिल्म के बाद रानी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वो इंडस्ट्री का बड़ा नाम है.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
एल्विश को लेकर भिड़ीं हसीनाएं, सेट पर गुस्से में चिल्लाईं ईशा, बोलीं- बाहर निकल...
तलाक के बाद सलमान के दोस्त संग जुड़ा माही का नाम, भड़कीं दबंग खान की बहन- कैसी दुनिया...
नई शादी में बेहाल करोड़पति यूट्यूबर की पत्नी, खोली पोल, फिर क्यों हो गई ट्रोल?
ऋतिक रोशन की बांहों में कोजी हुईं GF सबा, शेयर की रोमांटिक फोटोज, बोलीं- आप मेरा दिल...