बॉयफ्रेंड की याद में तड़पी मशहूर एक्ट्रेस, दूर है मिस्ट्री मैन, फैंस बोले- शादी कर लो

29 OCT 2025

Photo: Instagram @ranichatterjeeofficial

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी को प्यार हो गया है, लेकिन उनका मिस्ट्री बॉय उनसे दूर रहता है. 

रानी को हुआ प्यार

Photo: Instagram @ranichatterjeeofficial

रानी अपने बॉयफ्रेंड की याद में तड़प रही हैं. उनके हाल ही में पोस्ट किए वीडियो को देखकर तो कुछ ऐसा ही लगता है. 

Photo: Instagram @ranichatterjeeofficial

रानी ने वीडियो में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को लेकर एक शायरी कही, जिसमें बताया कि 'हम दोनों एक दूसरे से बहुत दूर रहते हैं.'

Photo: Instagram @ranichatterjeeofficial

'हम लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं. पर फोन के उस तरफ स्क्रीन पर जब उसका चेहरा दिखता है, तो उसके चेहरे की मुस्कुराहट हमारे बीच की हर दूरी को मिटा देती है.'

Photo: Instagram @ranichatterjeeofficial

इन लाइन्स पर रानी भावुक होती दिखीं. वो हर एक शब्द को फील करते हुए नजर आईं. साथ ही उन्होंने कैप्शन में भी अपने सीक्रेट रिलेशनशिप का हिंट दिया. 

Photo: Instagram @ranichatterjeeofficial

रानी ने लिखा- 'लंबी दूरी वाली मोहब्बत' और इसी के साथ दिल और नजर न लगे वाली इमोजी पेस्ट किया. हैशटैग में उन्होंने लॉन्ग डिस्टेंस कपल भी लिखा. 

Photo: Instagram @ranichatterjeeofficial

रानी का ये नया अंदाज देख फैंस को लग रहा है कि उन्हें उनके सपनों का राजकुमार मिल गया है. कमेंट कर यूजर्स लिख रहे हैं- बस अब शादी कर ही लेना.

Photo: Instagram @ranichatterjeeofficial