29 Nov 2025
Photo: Instagram @randeephooda
बधाई हो...! मशहूर एक्टर रणदीप हुड्डा पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्नी और एक्ट्रेस लिन लैशराम प्रेग्नेंट हैं.
Photo: Instagram @randeephooda
रणदीप और लिन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस संग गुडन्यूज शेयर की है. कपल का पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Photo: Instagram @randeephooda
तस्वीर में रणदीप और लिन जंगल में फायर के पास बैठे क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों के चेहरे की स्माइल बता रही है कि वो एक दूसरे संग कितने ज्यादा खुश हैं.
Photo: Instagram @randeephooda
रणदीप ने कैप्शन में लिखा- दो साल का प्यार और साथ, और अब... एक नन्हा सा वाइल्ड आ रहा है.
Photo: Instagram @randeephooda
रणदीप और लिन के इस अनाउंसमेंट पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं और उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
Photo: Instagram @randeephooda
रणदीप और लिन के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने साल 2023 में मणिपुरी रीति रिवाजों से शादी रचाई थी. दोनों की शादी का जश्न कई दिनों तक चला था.
Photo: Instagram @randeephooda
खास बात ये है कि रणदीप और लिन ने अपनी सेकंड वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर ही प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. शादी के 2 साल बाद पेरेंट क्लब में शामिल होने के लिए कपल सुपर एक्साइटेड है.
Photo: Instagram @randeephooda