टॉयलेट जाने-मुस्कुराने की नहीं थी इजाजत, मणिपुरी शादी में रिवाज से छूटे रणदीप के पसीने

22 June 2025

Credit: Randeep Hooda

रणदीप हुड्डा ने गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से साल 2023 में मणिपुर में शादी रचाई थी. दोनों ने Meitei परंपरा से शादी की थी. सोशल मीडिया पर कपल की काफी फोटोज और वीडियोज भी वायरल हुई थीं. 

रणदीप का खुलासा

हाल ही में एक इंटरव्यू में रणदीप ने बताया कि मणिपुर में शादी की रस्में आसान बिल्कुल नहीं होतीं. उस दिन काफी ड्रामा होता है.

रणदीप ने बताया कि उनके दोस्त ब्रिगेडियर साघवान ने शादी प्लान करने में उनकी मदद की थी. एक्टर अपने 10-12 लोगों के साथ मणिपुर गए थे.

किसी को वहां होने वाली शादी की रस्नमों के बारे में आइडिया नहीं था. लिन ने कोशिश की थी वीडियो द्वारा रणदीप को दिखाने की, लेकिन वो कुछ ज्यादा इसके बारे में समझ नहीं पाए थे. 

रणदीप ने कहा- जब दूल्हा अपने सिर पर वो पहनता है तो वो अपना सिर तक नहीं हिला सकता है. मेरे साथ एक हेल्पर था जो मुझे चीजों में मदद कर रहा था. 

जब आप सेरेमनी के लिए जाते हो तो वहां आपको एक कटोरा और छत्री दी जाती है. उसके बाद आपको वो एक रूम में लेकर जाते हैं, जहां आकर आपको सब देखते हैं. 

फिर जब आप मंडप में होते हैं तो वहां मौजूद पंडित मंत्र पढ़ रहे होते हैं, उस समय आपको हिलना नहीं होता है. आपको एक ब्लैंकिट से रैप किया जाता है. तो अगर मैं रेस्ट मोड में बैठता हूं तो वो हेल्पर मेरी मदद करता है. 

2 घंटे के लिए मुझे एकदम सीधा बैठना था और सिर ऊपर रखना था. मैंने पूछा कि ये कटोरा क्यों दिया गया था मुझे तो कहा गया कि अगर आपको टॉयलेट करना रहे तो छत्री खोलकर इस्तेमाल कर सकते हैं.

शादी होने तक आपको कहीं नहीं जाना है, क्योंकि आप भगवान के समान हैं. फिर लिन मंडप में आती हैं. उनके साथ भी एक ट्यूटर था. 

वो हंस रही थीं और मुझे हंसने के लिए मना किया गया था. हमारा हरियाणवी कल्चर और मणिपुर का कल्चर एकदम अलग है. लेकिन हम सभी वहां बहुत खुश थे.  

लिन ने इतना सारा गोल्ड पहना हुआ था तो मुझे लगा कि चलो एक पिक्चर तो यहीं बन गई. वहां क्षेत्र में लड़ाई चल रही थी और जैसे ही हमारे फेरे खत्म हुए वहां करीब 100 से ज्यादा AK-47 की हवा में चलने की आवाज आई.