आलिया भट्ट नहीं हैं रणबीर की पहली पत्नी, एक्टर का खुलासा, बोले- मेरी एक लड़की से...

21 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर भले ही शादी कर चुके हों लेकिन आज भी फीमेल फैंस का दिल उनके लिए धड़कता है. पत्नी आलिया भट्ट के साथ रणबीर की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जाता है.

रणबीर की पहली पत्नी कौन?

अब रणबीर कपूर ने अपने नए इंटरव्यू में अपनी 'पहली पत्नी' के बारे में बात की है. रणबीर ने बताया कि आलिया भट्ट से पहले उनकी शादी एक लड़की से हुई थी. जानिए पूरा किस्सा...

मैशेबल इंडिया से बातचीत के दौरान रणबीर कपूर ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में एक लड़की ने आकर उनके घर के गेट से ब्याह रचा लिया था.

रणबीर ने कहा, 'मैं इसे पागलपंती नहीं कहूंगा क्योंकि ये निगेटिव तरीका है. लेकिन मुझे याद है शुरुआती सालों में एक लड़की थी, मैं उससे कभी नहीं मिला. लेकिन मेरे वॉचमैन ने बताया था कि वो एक पंडित के साथ आई थी और उसने मेरे गेट से शादी कर ली थी.'

'ये वो बंगला था जिसमें मैं मेरे पेरेंट्स के साथ रहता था. उसके गेट पर टीका लगा था और माला डली हुई थी. मैं उस वक्त शहर से बाहर था. मुझे ये काफी क्रेजी लगता है.'

रणबीर कपूर ने मजाक करते हुए कहा, 'मैं अभी तक अपनी पहली पत्नी से नहीं मिला हूं. तो मैं इंतजार कर रहा हूं कि कभी तो मुझे तुमसे मिलने का मौका मिलेगा.'

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का रिश्ता 2018 में 'ब्रह्मास्त्र' के शूट के दौरान शुरू हुआ था. 2022 में दोनों ने शादी की. अब उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम राहा है. 

Read Next