13 Sept 2025
Photo: Instagram/@deepikapadukone
आलिया भट्ट संग अपने रिश्ते से पहले रणबीर कपूर की बॉलीवुड में कैसानोवा के रूप में जाना जाता था. अपने अलग-अलग अफेयर के लिए रणबीर अक्सर चर्चा में रहते थे.
Photo: Instagram/@ranbir__kapoor82
एक वक्त था जब रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण रिश्ते में हुआ करते थे. दोनों की रिलेशनशिप के चर्चे खूब हुए. हालांकि बाद में दीपिका पर एक्टर ने चीट किया था, जिसका खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया था.
Photo: Instagram/@deepikapadukone
इस बारे में एक चैट शो में रणबीर कपूर से बात की गई थी. तब रणबीर की मां नीतू कपूर ने उनके पक्ष में बात करते हुए सफाई भी दी थी. अब उस शो का वीडियो दोबारा सोशल मीडिया पर छाया है.
Photo: Instagram/@raaka_00
नीतू ने तब कहा था, 'मुझे नहीं लगता कि उसकी बहुत सारी गर्लफ्रेंड रही थीं. उसकी सिर्फ एक गर्लफ्रेंड थी, वो थी दीपिका. मुझे लगता है कि उनके रिश्ते में कुछ कमी थी. शायद वो ही अपने आप में नहीं था.'
Photo: Instagram/@neetu54
'उसे इस रिश्ते को खत्म करने और आगे बढ़ने की जरूरत थी. सबके रिश्ते होते हैं, और वो आगे बढ़ते हैं. अगर सबकुछ परफेक्ट होता तो उनका ब्रेकअप नहीं होता.'
Photo: Instagram/@neetu54
जहां नीतू ने बेटे को डिफेंड किया था वहीं दीपिका पादुकोण ने खुलासा किया था कि रणबीर ने उनपर कई बार चीट किया था, जिसके चलते उनका रिश्ता टूटा और एक्ट्रेस डिप्रेशन में चली गई थीं.
Photo: Instagram/@deepikapadukone
इस क्लिप के वायरल होने के बाद यूजर्स ने इसपर ढेरों कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये कह रही हैं कुछ मिसिंग था, हां मैडम आपके बेटे का इमोशनल इंटेलिजेंस.'
Photo: Instagram/@ranbir__kapoor82
दूसरे ने लिखा, 'डेलुलू मां, उन्होंने कभी अपने बेटे को महिला का सम्मान करना नहीं सिखाया.' एक और ने लिखा, 'इसे कहते हैं राजा बेटा सिंड्रोम.' प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जल्द रणबीर 'रामायणम्' में नजर आएंगे.
Photo: Instagram/@ranbir__kapoor82
बता दें कि रणबीर और दीपिका अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. रणबीर ने आलिया भट्ट से शादी की और उनकी एक बेटी है. वहीं दीपिका ने रणवीर सिंह से शादी की और उनकी भी एक बेटी है.
Photo: Instagram/@aliaabhatt