24 Jan 2026
Photo: Instagram/@morwal_sfx
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई करने वाली इस पिक्चर में एक्टर को एकदम अलग अवतार में देखा गया.
Photo: Instagram/@morwal_sfx
रणबीर को इस फिल्म में खूंखार अवतार में देखा गया था. यंग लड़के से लेकर लंबे बालों वाले घायल आदमी तक रणबीर ने हर लुक में जबरदस्त अंदाज में कैरी किया.
Photo: Instagram/@morwal_sfx
पिक्चर के एक सीक्वेंस में उन्हें चोटिल होने के बाद बढ़े वजन के साथ देखा गया. माना जा रहा था कि एक्टर ने रोल के लिए बॉडी वेट बढ़ाया और ट्रांसफॉर्मेशन किया है.
Photo: Instagram/@morwal_sfx
रणबीर कपूर ने असल में इस लुक के लिये ट्रांसफॉर्मेशन नहीं किया था. ये फैट सूट का कमाल था. अब प्रॉस्थेटिक आर्टिस्ट ने उनके इस लुक को तैयार करने का वीडियो शेयर किया है.
Photo: Instagram/@morwal_sfx
आर्टिस्ट के काम की तारीफ हो रही है. बहुत से यूजर्स का कहना है कि उन्हें लगा था कि रणबीर ने अपना वजन बढ़ाया है. लेकिन ये फैट सूट कमाल साबित हुआ.
Photo: Instagram/@morwal_sfx
इसके अलावा रणबीर के चेहरे और शरीर पर लगी चोट समेत उनके बूढ़े लुक को भी प्रॉस्थेटिक से तैयार किया गया था. ऐसे में आर्टिस्ट की तारीफ हो रही है.
Photo: Instagram/@morwal_sfx