7 NOV 2025
Photo: Yogen Shah
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लाडली राहा 3 साल की हो गई है. कपल ने प्राइवेट सेरेमनी कर बेटी का जन्मदिन मनाया.
Photo: Instagram @aliaabhatt
गुरुवार को राहा का बर्थडे बैश हुआ. नीतू कपूर, सोनी राजदान ने इंस्टा स्टोरी पर राहा की बर्थडे पार्टी की झलक दिखाई.
Photo: Instagram @aliaabhatt
नानी और दादी ने पोती पर प्यार लुटाया. हालांकि राहा की फोटो किसी ने शेयर नहीं की. आलिया ने भी बेटी के बर्थडे बैश को हाईप नहीं किया है.
Photo: Yogen Shah
नीतू ने सोनी राजदान और शाहीन भट्ट संग पोज दिए. तस्वीरों में निताशा नंदा भी नजर आती हैं.
Photo: Instagram @neetu54
नीतू ने गोल्डन आउटफिट पहना. वहीं सोनी ने रेड एंड व्हाइट को-ऑर्ड सेट कैरी किया. शाहीन ब्लू ड्रेस में दिखीं.
Photo: Instagram @neetu54
नीतू ने इन फोटोज को कैप्शन देते हुए लिखा- राहा का फैम जैम. राहा के बर्थडे बैश को रानी मुखर्जी ने भी अटेंड किया था.
Photo: Instagram @neetu54
एक तस्वीर में नीतू अपनी फैमिली मेंबर्स संग बैठी हैं. उनके साथ रानी भी नजर आईं. सभी आपस में बातें कर रहे हैं.
Photo: Instagram @sonirazdan
रणबीर-आलिया ने क्रिसमस 2023 में बेटी का फेस रिवील किया था. बावजूद इसके वो बेटी के अक्सर कैप्चर होने के खिलाफ हैं.
Photo: Instagram @aliaabhatt