23 SEPT 2025
Photo: instagram @RiddhimaKsahni/Yogen Shah
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के नए घर की खूब चर्चा है, ये लगभग बनकर तैयार हो चुका है. इसकी कीमत तकरीबन 250 करोड़ के आसपास बताई जा रही है.
Photo: Yogen shah
हाल ही में फराह खान के व्लॉग में बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने कुछ डिटेल्स शेयर की, और बताया कि उन्हें भी इस घर में जगह मिली है.
Photo: Screengrab
रिद्धिमा ने अपने घर की भी झलक दिखाई, जिसे देख फराह भी चौंक गईं और कहा कि ये किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं है. जितने में लिविंग रूम है उतने में हमारे मुंबई में घर बन जाते हैं.
रिद्धिमा बताती हैं कि वो इस घर के फर्स्ट फ्लोर पर रहती हैं. जहां एक अलग सिटिंग एरिया है. ये सुनकर फराह और हैरान होती हैं और कहती हैं- कि ये दिल्ली है.
फिर फराह रिद्धिमा से पूछती हैं कि मुंबई में जो नया घर बन रहा है, उसमें तुमने अपने लिए रूम रखा है कि नहीं.
तो रिद्धिमा बताती हैं कि- मेरा रूम है उधर. वहां भी एक-एक फ्लोर के हिसाब से सबके लिए स्पेस डिवाइड किया गया है. लेकिन मेरा रूम मेरी मां के फ्लोर पर है.
वहां पर एक रूम भरत और मेरे, एक समारा के लिए फिक्स किया गया है. क्योंकि मां चाहती हैं कि मैं उनके पास ही रहूं.