दिवाली के शुभ दिन रणबीर-आलिया नए घर में करेंगे गृह प्रवेश, बोले- प्राइवेसी...

18 Oct 2025

Photo: Instagram @aliaabhatt

बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस बार दिवाली का त्योहार अपने नए घर में मनाएंगे. कपल अपनी बेटी राहा और मां नीतू कपूर के साथ नए घर में शिफ्ट होने वाल है.

रणबीर-आलिया का नया घर

Photo: Instagram @aliaabhatt

रणबीर-आलिया ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने नए घर में शिफ्ट होने की बात सामने रखी है. कपल ने मीडिया और पैप्स को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद किया है.

Photo: Instagram @aliaabhatt

स्टेटमेंट में कपल ने लिखा है, 'दिवाली आभार और नई शुरुआत का दिन होता है. अब जबकि हम अपने नए घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं, हम आपके द्वारा दिखाए गए स्नेह और सपोर्ट के लिए आपके आभारी हैं.'

Photo: X @ritikatweetssx

'हमें उम्मीद है कि हम अपनी प्राइवेसी और सेफ्टी के लिए आपकी सोच पर भरोसा करते रहेंगे. हमारे परिवार, घर और प्यारे पड़ोसियों का प्यार. इस फेस्टिव सीजन में आपको और आपके परिवार को हमारा ढेर सारा प्यार. हैप्पी दिवाली.'

Photo: Instagram @aliaabhatt

रणबीर और आलिया पिछले कई सालों से अपने नए घर को बनाने में जुटे हैं. दोनों जब एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, तभी से लगातार नए घर को बनाने की तैयारी शुरू कर चुके थे.

Photo: Instagram @aliaabhatt

कपल का घर दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और नीतू कपूर के पारिवारिक बंगले कृष्णा राज के पास ही बना है, जिसे पिछले कई सालों से री-डिवेल्प किया जा रहा था. लेकिन अब फाइनली बनकर तैयार है.

Photo: Instagram @aliaabhatt

आलिया और रणबीर का ये घर बांद्रा के पाली हिल इलाके में है. माना जा रहा है कि कपल का ये घर 250 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. फैंस दोनों की इस नई शुरुआत के लिए काफी खुश हैं.

Photo: ITG