10 JUNE 2025
Credit: Instagram
बाहुबली, गाजी जैसी फिल्में कर चुके राणा दग्गुबाती इन दिनों अपनी सीरीज राणा नायडू का प्रमोशन कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी मेडिकल हेल्थ से जुड़ा एक फनी किस्सा शेयर किया.
राणा कॉर्निया और किडनी ट्रांसप्लांट करा चुके हैं. उन्होंने बॉलीवुड बबल से बताया कि कई बार शूटिंग करते हुए मुश्किल हो जाती है, लेकिन अब वो इसके आदि हो चुके हैं.
राणा बोले- अब तो मेरी आंखों का इशू एक कॉमेडी बन चुका है. क्योंकि मैं एक साइड से नहीं देख सकता तो एक्शन करते हुए ये बहुत फनी हो जाता है.
क्योंकि अगर मैंने लेंसिस नहीं पहने हैं तो धूल वगैरह से हालत थोड़ी खराब होने लग जाती है. लेकिन ठीक है अब मुझे आदत हो चुकी है.
मैं लोगों से कहता हूं कि मैं अब टर्मिनेटर की तरह हो चुका हूं. मेरे पास आंख है, मेरे पास किडनी है, मेरे पास बहुत सारी चीजें हैं, जो ट्रांसप्लांट हो चुकी हैं. बहुत कुछ है मेरे पास.
राणा आगे बोले- तो एक बार एक फनी चीज क्या हुई थी कि अल्लू अर्जुन मेरी ओर लगातार देख रहा था और बार-बार पूछा कि तुम रो रहे हो?
मैं झल्ला गया कि नहीं यार ये सिर्फ पानी है, जो मेरी आंखों से निकल रहा है. ये प्रॉब्लम है मेरे साथ. फिर वो पूछता है कि तुम ठीक हो. तुम रो रहे हो? मैं कहता 'नहीं.'
राणा पहले भी अपने मेडिकल इशूज के बारे में बता चुके हैं. उन्होंने कहा था कि मैं अपनी दाहिनी आंख से नहीं देख सकता, इसलिए मेरी नजर का नजरिया थोड़ा अलग है.
बहुत से लोग किसी शारीरिक परेशानी से टूट सकते हैं, और भले ही वो ठीक भी हो जाए, फिर भी मन में एक तरह का बोझ बना रहता है. मैंने कॉर्निया ट्रांसप्लांट करवाया है, किडनी ट्रांसप्लांट भी करवाया है, तो अब तो मैं लगभग टर्मिनेटर जैसा हो गया हूं.