4 Nov 2025
Credit: X/@RGVzoomin
डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने एक्स पर अपनी नई फिल्म से एक फोटो शेयर की. इसमें केवल एक्ट्रेस की आंख दिख रही थी. उन्होंने फैन्स से एक्ट्रेस का नाम गेस करने को कहा.
Credit: X/@RGVzoomin
फैन्स अभी इस एक्ट्रेस का नाम गेस ही कर रहे रहे थे कि वर्मा ने एक्ट्रेस की पूरी फोटो शेयर की. इस फोटो को देखने के बाद तो जनता क्रेजी ही हो गई.
Credit: X/@RGVzoomin
ये एक्ट्रेस रम्या कृष्णन निकलीं, जो 'बाहुबली' में राजमाता शिवगामी देवी का रोल कर चुकी हैं. वो वर्मा की फिल्म 'पुलिस स्टेशन में भूत' में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं.
Credit: IIMDB
फोटोज में रम्या बोहो लुक में दिख रही हैं. उन्होंने बीड्स के कई नेकलेस पहने हैं. लेदर, बीड्स और मेटल के ब्रेसलेट उनके हाथों में हैं और उन्होंने एक सिगरेट जला रखी है.
Credit: X/@RGVzoomin
वर्मा ने कुछ और तस्वीरें शेयर कीं. इनमें रम्या इसी बोहेमियन लुक के साथ, आइकॉनिक बाइक राजदूत पर राइड करने के लिए तैयार दिख रही हैं.
Credit: X/@RGVzoomin
फिल्म फैन्स के लिए 'बाहुबली' फिल्म की राजमाता शिवगामी देवी के रोल में रम्या आइकॉनिक हो चुकी हैं. उनका ये नया लुक देखकर फैन्स सरप्राइज और शॉक, दोनों तरह से रियेक्ट करते दिखे.
Credit: Screengrab
वर्मा की पोस्ट पर कमेंट्स में एक यूजर ने 'बाहुबली' से रम्या के किरदार को याद किया. इसने लिखा, 'आपने हमारी राजमाता के साथ ये क्या किया?!'
Credit: Screengrab
एक ने कमेंट में लिखा, 'जब वो आती हैं तो खुद भूत भी पुलिस स्टेशन में FIR लिखवाने लगते हैं.' किसी ने पूछा, 'ये उनका हैलोवीन कॉस्टयूम है क्या?' तो एक ने रम्या को 'खूबसूरत भूतनी' कहा.
Credit: Screengrab
'पुलिस स्टेशन में भूत' वर्मा का अगला बड़ा प्रोजेक्ट है. इसमें वो 27 साल बाद मनोज बाजपेयी के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म का शूट शुरू हो चुका है मगर रिलीज डेट अभी नहीं अनाउंस हुई है.
Credit: X/@RGVzoomin