16 OCT 2025
Photo: Instagram @suniilahri
रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले मशहूर एक्टर सुनील लहरी की खूब फैन फॉलोइंग है. लेकिन निजी जिंदगी में वो अकेले हैं.
Photo: Instagram @suniilahri
उन्होंने दो शादियां की लेकिन दोनों ही सफल नहीं हो पाई. पहली शादी सुनील ने राधा सेन से की थी, लेकिन वे जल्द ही अलग हो गए.
Photo: Instagram @suniilahri
इसके बाद सुनील ने दूसरी शादी भारती पाठक से की. कपल को एक बेटा है कृष पाठक, पेशे से वो भी एक एक्टर हैं. हालांकि यहां भी सुनील का रिश्ता ठीक नहीं चला.
Photo: Instagram @suniilahri
सुनील के बेटे कृष बता चुके हैं कि वो 9 महीने के ही थे जब पेरेंट्स का तलाक हो गया था. मां भारती ने उन्हें अकेले ही पाला है.
Photo: Instagram @suniilahri
सुनील भले ही सेलिब्रेटी हैं, लेकिन उनकी दूसरी पत्नी रहीं भारती पाठक हमेशा लाइमलाइट से दूर रहीं, उनका चेहरा कभी सामने नहीं आया.
Photo: Instagram @suniilahri
लेकिन अब सालों बाद उनकी बहू सारा खान के पोस्ट से भारती का पता चला है. सालों बाद उनकी पहचान हो पाई, वो बेहद खूबसूरत लगती हैं.
Photo: Instagram @suniilahri
भारती पाठक सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं, उनके 933 फॉलोअर्स हैं. वो एयरहोस्टेस हुआ करती थीं. वो 27 मई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं.
Photo: Instagram @suniilahri
भारती बेटे-बहू के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. सारा ने पोस्ट में उन्हें अपनी सास कम मां ज्यादा बताया है और लिखा है कि हमारे ऊपर आपका आशीर्वाद हमेशा बना रहे.
Photo: Instagram @suniilahri
मालूम हो कि सुनील के बेटे कृष ने हाल ही में एक्ट्रेस सारा खान संग कोर्ट मैरिज की है, कपल 5 दिसंबर को ग्रैंड वेडिंग करेगा.
Photo: Instagram @suniilahri