12 Jan, 2023
(PC: Dipika Chikhilia Instagram)
पार्क में एक्ट्रेस का पति संग रोमांटिक फोटोशूट, हुईं ट्रोल, लोग बोले- ऐसे ना करें
रामानंद सागर की 'रामायण' में सीता का किरदार एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने निभाया था.
दीपिका चिखलिया आज भी अपने इसी किरदार को लेकर फैंस के बीच फेमस हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी पर सीता के रोल में दिखने वाली दीपिका चिखलिया रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं.
दीपिका चिखलिया ने पति संग एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अलग-अलग लोकेशन पर रोमांटिक पोज दे रही हैं.
एक्ट्रेस कभी पार्क में हसबैंड संग पोज देती हैं तो कभी पूल किनारे.
दीपिका चिखलिया वीडियो में क्रॉप टॉप और ट्राउजर संग शर्ट पहने हुए दिखाई दे रही हैं.
वेस्टर्न ड्रेस में एक्ट्रेस के पति संग रोमांटिक पोज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं.
लेकिन कुछ लोग एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये सब आप पर शोभा नहीं देता.
एक दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसी पोस्ट आप मत डाला करो. ये पाप है.
ये भी देखें
विराट-अनुष्का ने दुबई में मनाया नया साल, मिला प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद, Photos
हीरोइन संग सगाई की उड़ी अफवाह, सुनकर भड़का करोड़पति यूट्यूबर, कहा- वो चैप्टर खत्म...
9 साल बड़े बॉयफ्रेंड की बांहों में तेजस्वी, पार्टी में किया Kiss, साथ में झूमा कपल
3 बार बनीं गुरमीत की दुल्हन, फिर भी खुश नहीं देबीना, बच्चों के सामने करेंगी चौथी शादी?