खत्म हुआ एकता-राम कपूर का झगड़ा? प्रोड्यूसर के लिए बोले एक्टर- उसने मेरा करियर...

28 Sep 2025

Photo: Instagram @ektakapoor/@iamramkapoor

पिछले कुछ समय से एकता कपूर और राम कपूर के रिश्ते कुछ बिगड़ से गए थे. जबसे एक्टर ने एकता को लेकर अपने इंटरव्यू में विवादित बयान दिया था.

एकता-राम कपूर की दोस्ती

Photo: Instagram @iamramkapoor

तभी से एकता राम कपूर से नाराज हो गई थीं. इस बीच एकता ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वो वजन घटाने और ओजेम्पिक जैसी दवाओं के इस्तेमाल पर तंज कस रही थीं. 

Photo: Instagram @ektakapoor

कई यूजर्स का मानना था कि एकता ने ये वीडियो राम कपूर के अचानक वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन पर बनाई थी. हालांकि इस बात पर खुद प्रोड्यूसर ने अपनी सफाई दी थी.

Photo: Instagram @ektakapoor

एकता ने इंडिया टुडे कॉन्कलेव में कहा था कि उनका वीडियो राम कपूर पर नहीं था. उन्होंने एक्टर का मजाक नहीं उड़ाया था, राम कपूर का नाम उनकी वीडियो से बेवजह जोड़ा गया. अब एकता की सफाई पर राम कपूर का रिएक्शन सामने आया है.

Photo: India Today

राम ने HT संग बातचीत में कहा है कि उन्हें एकता की बातों पर 100% भरोसा है. प्रोड्यूसर ने उनपर जो भी कमेंट किया या नहीं किया, उन्हें इसका पूरा अधिकार है. एक्टर का कहना है कि एकता ने उनके करियर के लिए बहुत कुछ किया है.

Photo: Instagram @iamramkapoor

राम ने कहा, 'अगर एकता किसी पॉडकास्ट पर मेरे द्वारा कही गई किसी बात से असहमत हैं और उसके कारण उन्होंने मुझपर कोई कमेंट किया है, तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है.'

Photo: India Today

'उन्होंने जो चाहें कहने का अधिकार पाया है क्योंकि उन्होंने मेरे लिए जो कुछ भी किया है, उसके लिए मैं हमेशा उनका सम्मान करूंगा. एकता ऐसी इंसान नहीं हैं जो कभी भी कुछ ऐसा कह दें जिससे उनका मतलब ना हो.'

Photo: Instagram @iamramkapoor

राम ने आगे कहा, 'वो बहुत सीधी बात करने वाली इंसान हैं, मैं उन्हें 15-18 सालों से जानता हूं. वो अपनी बात कहने से डरती नहीं हैं. तो अगर एकता ने पब्लिकली ये कहा है कि उन्होंने मुझे लेकर कोई कमेंट नहीं किया.'

Photo: Instagram @iamramkapoor

'तो मैं उनकी बात को 100% मानूंगा. क्योंकि एकता ऐसी इंसान नहीं है जो कभी भी किसी के लिए कुछ भी कह दे.' 

Photo: India Today