24 OCT 2025
Photo: Instagram @alwaysramcharan
साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला के घर फिर से किलकारी गूंजने वाली है. कपल दूसरी बार पेरेंट बनने वाला है.
Photo: Instagram @alwaysramcharan
खास बात ये है कि उपासना एक नहीं दो बच्चों को जन्म देंगी. वो एकसाथ दो बच्चों की मां बनने वाली हैं.
Photo: Instagram @alwaysramcharan
कपल ने गुरुवार को प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की थी. वीडियो में उपासना का बेबी शावर दिखाया गया था. जहां परिवारवाले उन्हें आशीर्वाद देते दिखे.
Photo: Instagram @alwaysramcharan
उपासना की मां शोभना ने सोशल मीडिया पर कपल के जुड़वा बच्चे होने की खबरों को कंफर्म किया है.
Photo: Instagram @alwaysramcharan
उन्होंने कहा कि डबल धमाका होने वाला है. क्योंकि कपल जुड़वा बच्चों का पेरेंट बनेगा. उपासना की मां ने बताया कि कपल अगले साल बच्चों का वेलकम करेगा.
Photo: Instagram @alwaysramcharan
फैंस ये जानकर बेहद खुश हैं. सभी उपासना को फिर से मॉमी क्लब में शामिल होने के लिए बधाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram @alwaysramcharan
कपल के पहले से एक बेटी है. 20 जून 2023 को उपासना ने बेटी को जन्म दिया था. इसका नाम उन्होंने क्लिन कारा रखा है.
Photo: Instagram @alwaysramcharan