Top News: पवन सिंह संग शादी बचाना चाहती हैं ज्योति, बिजनेसमैन बने 'सोढ़ी'

25 OCT 2025

Photo: Instagram @singhpawan999

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी कुछ हुआ. थामा का बॉक्स ऑफिस पर धमाल दिखा. असरानी ने दुनिया छोड़ी. जानें और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

Photo: Screengrab

साउथ सुपरस्टार रामचरण दूसरी बार पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्नी उपासना जुड़वां बच्चों को जन्म देंगी. कपल के घर अगले साल किलकारी गूंजेगी.

Photo: Instagram @alwaysramcharan

ज्योति सिंह ने कहा कि उन्हें पवन सिंह के साथ बस 15 दिनों के लिए अकेला छोड़ दिया जाए, वो पति के दिल में जगह बना लेंगी. ज्योति ये शादी बचाना चाहती हैं.

Photo: Instagram @bihartakofficial

पवित्रा पुनिया ने अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है. एक्ट्रेस ने एंगेजमेंट की ड्रीमी तस्वीरें इंस्टा पर पोस्ट की हैं. वो जल्द शादी करेंगी.

Photo: Instagram @pavitrapunia_

म्यूजिक कंपोजर और सिंगर सचिन सांघवी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. 29 साल की एक महिला ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्हें बेल मिल गई है.

Photo: Social Media

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2' में अरबपति बिजनेसमैन बिल गेट्स ने वर्जुअल कैमियो किया है. वो स्मृति ईरानी संग सोशल मुद्दे पर बातचीत करते नजर आए.

Photo: Instagram @smritiiraniofficial

'थामा' ने बॉक्स ऑफिस पर 58 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं 'एक दीवाने की दीवानियत' ने 26 करोड़ कमाए हैं. दोनों को पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Photo: Instagram @rashmika_mandanna

कॉमेडियन गोवर्धन असरानी अब हमारे बीच नहीं रहे. सोमवार 20 अक्टूबर की शाम को निधन हो गया. 84 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली.

Photo: Instagram @asraniofficial