30 Aug 2025
PHOTO: Instagram @kamalinee.mukherjee
कमलिनी मुखर्जी तेलुगु, मलयालम, तमिल, हिंदी और बंगाली फिल्मों का जाना-माना चेहरा रही हैं. उन्हें पर्दे पर देखने के लिए फैन्स बेताब रहते थे.
PHOTO: Instagram @kamalinee.mukherjee
एक्ट्रेस ने 'आनंद', 'स्टाइल' और 'गोदावरी' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से गर्दा उड़ाया और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. लेकिन पिछले कई सालों से पर्दे से दूर हैं.
PHOTO: Instagram @kamalinee.mukherjee
एक पॉडकास्ट में कमलिनी ने बताया कि वो इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं. डी-टॉक्स के पॉडकास्ट पर बात करते हुए उन्होंने एक्टिंग छोड़ने की वजह भी बताई है.
PHOTO: Instagram @kamalinee.mukherjee
कामिनी कहती हैं कि 'गोविंदुडु अंडारिवाडेले' उनकी यादगार फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में उनके साथ राम चरण और काजल अग्रवाल लीड रोल में थे.
PHOTO: Instagram @kamalinee.mukherjee
वो बताती हैं कि मैं अपने फिल्मी करियर से खुश नहीं थी. क्रू की वजह से नहीं. क्योंकि मैंने अब तक जितनी भी फिल्मों में काम किया. मेरे को-एक्टर बहुत सपोर्टिंग रहे हैं.
PHOTO: Instagram @kamalinee.mukherjee
'लेकिन कई बार ऐसा लगता है कि आपका सीन बहुत अच्छा है, लेकिन जब आप फिल्म देखते हैं, तो डायरेक्टर को लग सकता है कि इसका असर वैसा नहीं आया, या कुछ कमी रह गई.'
PHOTO: Instagram @kamalinee.mukherjee
'हमें इसकी जानकारी नहीं दी जाती. उस फिल्म के अनुभव के कारण मैंने कुछ समय के लिए तेलुगु फिल्मों से दूरी बना ली थी, क्योंकि मैं दुखी थी.'
PHOTO: Instagram @kamalinee.mukherjee
'मुझे इस बात का अफसोस था कि मेरा किरदार वैसा नहीं निकला, जैसे मैंने सोचा था.' तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद कामिनी ने तमिल और मलयालम मूवीज में भी काम किया.
PHOTO: Instagram @kamalinee.mukherjee
लेकिन शादी के बाद उन्होंने पूरी तरह शोबिज से दूरी बना ली. अब वो अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं. उनकी आखिरी फिल्म 'पुलिमुरुगन' थी, जो 2016 में रिलीज हुई थी.
PHOTO: Instagram @kamalinee.mukherjee