काम के स्ट्रेस ने बिगाड़ा हाल, नींद की गोली लेने की आई नौबत, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

29 Nov 2025

Photo: Instagram @rakulpreet

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. रकुल को हाल ही में फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' में देखा गया. 

रकुल ने सुनाया किस्सा

Photo: Instagram @rakulpreet

फिल्म के प्रमोशन के दौरान रकुल ने अपने पुराने दिनों को याद किया. साल 2023 से जुड़ा एक किस्सा उन्होंने सुनाया. 

Photo: Instagram @rakulpreet

रकुल ने बताया कि वो फिल्म 'आई लव यू' की शूटिंग कर रही थीं. लगातार कुछ दिन शूटिंग करने के बीच उन्हें ठीक से सोने का समय नहीं मिल पा रहा था.

Photo: Instagram @rakulpreet

ऐसे में वो पूरी रात शूट करती थीं और फिर सुबह में घर आकर कुछ घंटों के लिए सोती थीं. ठीक से डायट का ध्यान भी नहीं रख पा रही थीं.  

Photo: Instagram @rakulpreet

रकुल की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें नींद की दवाई लेनी पड़ी. तब जाकर उन्हें नींद आई. 3-4 दिन तक कुछ उन्होंने खाया नहीं. 

Photo: Instagram @rakulpreet

फिल्म की शूटिंग जब खत्म हुई तो वो फ्लाइट लेकर लंदन गईं और वहां जाकर अहसास हुआ कि अब उनकी बॉडी साइकल ठीक हो रही है. 

Photo: Instagram @rakulpreet

10 दिन में पहली बार रकुल ने अपनी एक मील ठीक तरह से खाई थी. फैन्स उनका ये सुनकर शॉक्ड हैं. कह रहे हैं कि वो अपना ध्यान रखें. 

Photo: Instagram @rakulpreet